छपरा में अपराधियों का तांडव: इंजीनियरिंग छात्र विकास तिवारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

सारण के छपरा में कचहरी स्टेशन के पास बदमाशों ने इंजीनियरिंग छात्र विकास तिवारी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Jan 2026 10:30:26 PM IST

bihar

लूटपाट के दौरान मारी गोली - फ़ोटो social media

SARAN: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी इतने बेलगाम हो गये हैं कि लगता है कि इनके अंदर पुलिस का इकबाल मानो खत्म हो गया है। यही कारण है कि वे एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। इस बार बदमाशों ने अपनी उपस्थिति सारण के छपरा में दर्ज करायी है। जहां इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 


घटना छपरा के कचहरी स्टेशन के पास की है। जहां नगर थाना क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ला निवासी इंजीनियरिंग के छात्र विकास तिवारी की गोली मारी गयी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने की बात कही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों में इस घटना को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। विकास तिवारी पटना में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और मंगलवार की शाम पटना से कचहरी स्टेशन उतरकर अपने घर लौट रहा था।


परिजनों के अनुसार, घर लौटने के दौरान अपराधियों ने उससे मोबाइल और अन्य सामान छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने गोली दाग दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।


घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

छपरा से पवन सिंह की रिपोर्ट