1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jan 2026 04:54:50 PM IST
थानेदार को हटाने की मांग - फ़ोटो REPORTER
KHAGARIA: खगड़िया में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या किये जाने की घटना से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस घटना के विरोध में लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जबरन समाहरणालय घुसकर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी और SHO को हटाने की मांग कर रहे हैं।
घटना खगड़िया जिले के गंगौर सहायक थाना क्षेत्र की है, जहां बीते बुधवार को 5 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों ग्रामीण और परिजन जबरन समाहरणालय में घुस गये और हंगामा मचाने लगे। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने समाहरणालय के सामने कचहरी रोड को जाम कर दिया। जिससे समाहरणालय के पास आवागमन बाधित हो गया।
परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और गंगौर सहायक थाना के थानेदार को हटाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि सदर SDO धनंजय कुमार और SDPO मुकुल रंजन मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने में लगे हैं लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। बता दें अज्ञात बदमाश ने पांच साल की बच्ची को अगवा करके उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। परिजन दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या का दावा कर रहे हैं।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट