बिहार में भू-माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, सभी थानों को सूची तैयार करने का आदेश पटना और गया के बाद मधुबनी कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी और छीने गये 29 लाख के 116 मोबाइल बरामद बिहार के 6 जिलों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे, अब जीरो डेथ का लक्ष्य BIHAR: पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने उठा लिया बड़ा कदम, 8 महीने पहले ही हुई थी शादी Bihar Bhumi: चिंतित है सरकार...घूस लेने से मान नहीं रहे 'कर्मचारी', राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी 'कमिश्नरों' से किया आह्वान- 9 कामों पर करें फोकस 13 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक: कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर पीएम श्री स्कूलों में नवाचार की नई दिशा: पूर्णिया में 3 दिवसीय IDE बूटकैंप 2026 का भव्य शुभारंभ ED की जिस छापेमारी पर ममता बनर्जी ने मचाया है बवाल, उसका बिहार से है कनेक्शन, 60 करोड़ रूपये के लेन-देन की हो सकती है जांच गुजरात के शहरी विकास मंत्री कानू देसाई से विजय कुमार सिन्हा ने की मुलाकात, स्मार्ट सिटी और समावेशी नगर विकास पर चर्चा
30-Dec-2024 01:12 AM
By First Bihar
UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने फर्जी एडमिट कार्ड का उपयोग करके फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में भाग लेने की कोशिश की। श्रावस्ती जिले की पुलिस ने शनिवार को ऋचा सिंह नामक महिला को गिरफ्तार किया, जो भर्ती प्रक्रिया के दौरान धोखाधड़ी का सहारा ले रही थी।
लिखित परीक्षा में असफलता के बाद उठाया कदम पुलिस के अनुसार, अगस्त में कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए बुलाया गया था। श्रावस्ती स्थित भीमगा रिजर्व पुलिस लाइन एक केंद्र था, जहां ऋचा सिंह का नाम पंजीकरण में नहीं था। जब उसने अपना एडमिट कार्ड प्रस्तुत किया, तो जांचकर्ताओं को संदेह हुआ।
फर्जीवाड़े का खुलासा जांच के दौरान यह पाया गया कि एडमिट कार्ड पर जो रोल नंबर था, वह कानपुर के एक पुरुष उम्मीदवार का था। ऋचा सिंह ने मोबाइल एडिटिंग एप्लिकेशन ‘स्वीट स्नैप’ का उपयोग करके फर्जी एडमिट कार्ड तैयार किया और उसमें एक अलग रोल नंबर चिपकाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसके पास से जाली दस्तावेज और एक टैबलेट जब्त किया।
परिवार और दोस्तों से छिपाना चाहती थी असफलता पूछताछ के दौरान ऋचा सिंह ने स्वीकार किया कि वह लिखित परीक्षा में असफल हो गई थी और अपनी असफलता को परिवार और दोस्तों से छिपाने के लिए उसने यह कदम उठाया। उसका उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया के फिजिकल टेस्ट में भाग लेकर यह दिखाना था कि वह प्रक्रिया में शामिल है।
पुलिस की सतर्कता से फर्जीवाड़े का पर्दाफाश एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान हर दस्तावेज की कड़ी जांच की जा रही थी, जिसके कारण यह धोखाधड़ी सामने आई। पुलिस ने सभी उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऋचा सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।