Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी
21-Nov-2023 12:42 PM
By First Bihar
GAYA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसों दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गया में सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार पूर्व मुखिया समेत दो की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। यह घटना मगध मेडिकल थाना अंतर्गत हारियो के समीप की बताई जा रही है। यहां एक डंपर वाहन ने स्कार्पियो वाहन में पीछे से टक्कर मार दी।इस घटना में चार पहिया वाहन में सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि, गया के नगर प्रखंड के एक पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत यादव झारखंड के हजारीबाग गए हुए थे। झारखंड के हजारीबाग से वे गया स्थित अपने घर लालगंज को लौट रहे थे। इसी क्रम में घर पहुंचने से चंद किलोमीटर पीछे ही एनएच 83 पर एक डंपर वाहन ने पूर्व मुखिया के स्कॉर्पियो को पीछे से ठोकर मार दी। घटना के बाद डंपर चालक वाहन को भगा ले जाने में सफल रहा।
वहीं, डंपर के जोरदार धक्के से स्कॉर्पियो में सवार पूर्व मुखिया अजीत यादव और संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक दोनों मगध मेडिकल थाना के लालगंज गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी होते ही गांव में चित्कार का आलम हो गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। अजीत यादव एक युवा प्रतिनिधि के रूप में उभर कर सामने आए थे। ऐसे में उनकी इस तरह से दर्दनाक मौत से लोग स्तब्ध हैं। नगर प्रखंड के पंचायत में उनकी काफी सक्रियता बनी हुई थी।
उधर, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि एनएच 83 पर हारियो के समीप हुए हादसे में स्कॉर्पियो सवार पूर्व मुखिया अजीत यादव समेत दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों लालगंज के रहने वाले थे। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।