Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक Bihar Election 2025: वोटिंग करने से पहले जरुर जान लें यह बातें, पोलिंग बूथ पर जाकर नहीं होगी कोई परेशानी Bihar Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या है टाइमिंग और रुट? Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त
28-Dec-2021 08:02 AM
DESK : जल्द ही संचार में एक और क्रांति आने वाली है। 4जी की वजह से मोबाइल पर कई काम होने लगे हैं। लेकिन 4जी के बाद अब लोग 5जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 5जी (5जी नेटवर्क) के प्रवेश से वास्तविक डिजिटल क्रांति आने की संभावना है। भारत में 5G टेलीकॉम सर्विस 2022 में शुरू होने वाली है।
हालांकि, ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती चरण में 5G सर्विस को गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, और गांधीनगर में शुरू किया जाएगा। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने ऊपर बताए सभी शहरों में 5G ट्रायल एरिया स्थापित भी कर दिए हैं।
दूरसंचार विभाग (DoT) ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि गुरुग्राम, बैंगलोर, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे सहित महानगर और प्रमुख शहर अगले साल 5G सेवाएं प्राप्त करने वाले पहले राज्य होंगे। सरकार मार्च-अप्रैल 2022 में 5G के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी आयोजित करने की योजना बना रही है। इस साल सितंबर में, दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार नियामक ट्राई से स्पेक्ट्रम की नीलामी, मुख्य रूप से आरक्षित मूल्य, बैंड योजना, ब्लॉक आकार, स्पेक्ट्रम की मात्रा आदि पर सिफारिशें मांगी थीं। ट्रॉय ने इस मुद्दे पर उद्योग के स्टेकहोल्डर्स के साथ काउंसलिंग शुरू किया है।
बता दें, आठ एजेंसियां, जिनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT हैदराबाद, IIT मद्रास, IIT कानपुर, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बेंगलुरु, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (SAMEER) और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी (सीईडब्ल्यूआईटी) शामिल हैं, 'स्वदेशी 5G टेस्ट बेड प्रोजेक्ट' नाम का एक रिसर्च प्रोग्राम चला रहे हैं। इसकी शुरुआत 2018 में कई गई थी और 31 दिसंबर, 2021 तक इसे पूरा होना है। इस प्रोग्राम को दूरसंचार विभाग द्वारा फाइनेंस किया गया है और अभी तक इस प्रोग्राम में 224 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
इस महीने की शुरुआत में, दूरसंचार सचिव के राजारमन ने उम्मीद जताई थी कि जनवरी की शुरुआत में 5G ट्रायल बेड शुरू कर दिया जाएगा। राजारमन ने 9 दिसंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा था कि "हमें उम्मीद है कि जनवरी की शुरुआत में इस 5G टेस्ट बेड को रोल आउट कर दिया जाएगा, जो एसएमई और उद्योगों के अन्य हिस्सों को एक वर्किंग प्लेटफॉर्म पर आने में सक्षम बनाएगा।"