Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण Life Style: किन कारणों से होती है खांसी? वजह जान लीजिएगा तो नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरुरत Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Road Accident In Bihar: पटना में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल Rohit Sharma Statement: गिल के वनडे कप्तान बनने पर पहली बार बोले रोहित,गौतम गंभीर और अगरकर को लेकर भी किया खुलासा Bihar Crime News: पटना के प्रेमी जोड़े की यूपी में बेरहमी से हत्या, युवती के भाई पर हत्या का आरोप
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 28 Jul 2025 04:24:08 PM IST
- फ़ोटो Google
Patna News: राजधानी पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया है. एसएसपी के अनुरोध को पुलिस मुख्यालय ने स्वीकार किया और विभिन्न जिलों में पदस्थापित इंस्पेक्टर रैंक के 11 तेजतर्रार अफसरों को पटना बुलाया है. ये सभी विधि व्यवस्था संधारण को महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. इनमें वैसे पुलिस अफसर शामिल हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपराधियों बल्कि नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में शामिल रहे हैं. अपराध और नक्सलवाद के खात्मे में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है.
बिहार के 11 तेजतर्रार इंस्पेक्टर पटना को करेंगे अपराध मुक्त
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने राजधानी में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चुनिंदा अफसरों की डिमांड की थी. इस संबंध में उन्होंने 12 जुलाई को पुलिस मुख्यालय को एक सूची सौंपी थी. एसएसपी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने 25 जुलाई को पत्र जारी किया. जिसमें एसएसपी की डिमांड के अनुरूप 11 इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से पटना जिला में पदस्थापित किया गया. जिन पुलिस अधिकारियों को पटना में पोस्टिंग दी गई है उनमें हैं...जितेंद्र राणा, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, पल्लव कुमार, जन्मजेय राय, अफसर हुसैन, अखिलेश कुमार मिश्रा, अमित कुमार, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार और अतुलेश कुमार सिंह. दूसरे जिले से आए इन सभी पुलिस पदाधिकारियों को पटना SSP जल्द ही नई जिम्मेदारी सौंपेंगे.
बड़े ऑपरेशन्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, तब 4 नक्सलियों को मार गिराया गया था
वर्ष 2020 में यूपी सीमा से सटे बाल्मीकि नगर के घने जंगल में पुलिस और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़ हुआ. एक तरफ पुलिस और एसटीएफ के जवान थे तो दूसरी तरफ अत्याधुनिक हथियार से लैश नक्सली. दोनों तरफ से कई घंटे तक फायरिंग होते रही. बिहार पुलिस और एसटीएफ ने नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा. एसटीएफ ने चार कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था. जिन नक्सलियों को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, उनमें किरण दा, नकुल राम, अमर लालदेव और छोटू महतो शामिल था. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था. बीएमपी-10 और जमालपुर रेल पुलिस से लूटी गई पांच रायफल के साथ 850 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. इस मामले में पश्चिमी चंपारण के लौकरिया थाने में कांड सं- 48/2020 दर्ज की गई थी. एसटीएफ के जिस पुलिस अधिकारी ने केस दर्ज किया था उनका नाम है ''अफसर हुसैन''. तब ये एसटीएफ में पदस्थापित थे. ये नक्सलियों के खिलाफ इस बड़े ऑपरेशन में शामिल थे और मुंहतोड़ जवाब दिया था. कई घंटे गोलीबारी हुई थी, जिसमें ये चारो नक्सली मारे गए थे. तब इनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई थी. बहादुरी भरे इस उत्कृष्ट कार्य के लिए इनका नाम गैलेंट्री के लिए प्रस्तावित किया गया है. इतना ही नहीं...2022 में जमुई और झारखंड में सक्रिय 15 लाख का इनामी पिंटु राम एवं 25 लाख के इनामी करूणा को गिदेश्वर जंगल में एके-47, पुलिस रायफल और दो एसएलआर के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस ऑपरेश में भी अफसर हुसैन ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था. इसी अफसर हुसैन को, जो इंस्पेक्टर हैं, इन्हें पटना बुलाया गया है.
अपराधियों पर आफत बनकर टूटे ''अफसर हुसैन''
पुलिस इंस्पेक्टर अफसर हुसैन, जिन्हें पटना एसएसपी ने चुना है, ये सिर्फ नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में शामिल नहीं रहे हैं, बल्कि अपराधियों के मनोबल को भी तोड़ा है. इन्होंने कई कुख्यात और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. समस्तीपुर में पोस्टिंग के दौरान अफसर हुसैन ने कई इनामी बदमाशों को पुलिस की ताकत का अहसास कराया. कुख्यात लालबाबू यादव जो 50 हजार का इनामी बदमाश था, उसे इन्होंने गिरफ्तार किया. एक जाति विशेष के कई लोगों की हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी जिस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था..मंजीत साह और इसके भाई को उडीसा से गिरफ्तार कर बिहार लाया था इसके साथ ही कई अन्य बड़ी उपलब्धि भी इनके पास है. ऐसे पुलिस अधिकारी अफसर हुसैन जो वर्तमान में नालंदा जिले में पदस्थापित थे, पुलिस मुख्यालय ने पटना में पोस्टिंग की है.