ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

बारिश के मौसम में नहीं होना चाहते बीमार, तो आप भी रखें इन बातों का ख्याल

बारिश के मौसम में नहीं होना चाहते बीमार, तो आप भी रखें इन बातों का ख्याल

22-Jun-2020 02:48 PM

DESK : दो-ढाई महीने की चिल-चिलाती गर्मी में लोग बड़ी ही बेसब्री से बारिश का इंतजार करते हैं. रिमझिम फुहारों का आनंद ही कुछ और है, पर हद से ज्यादा बारिश और हमारी लापरवाही कभी-कभी बड़ी मुसीबत हो जाती है. इस मौसम में इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. इस मौसम में कमजोर इम्युनिटी वाले लोग, वरिष्ठ नागरिक और बच्चे सबसे ज्यादा बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं. इस मौसम में मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसलिए अपने आसपास की साफ सफाई पर ध्यान देना जरुरी हो जाता है. यदि आप कोरोना संकट के बीच डॉक्टर और हॉस्पिटल के चकर में नहीं पड़ना चाहते हैं तो कुछ सावधानी को जरुर अपनाये : - 


1. अपने घर के चारों ओर पानी जमा न होने दें, यदि कहीं गड्ढे हैं तो उसे मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करवालें. 

2. यदि घर के पास पानी जमा होने से रोकना संभव नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें. 

3. अगर मुमकिन हो तो खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें.

4. घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छर-नाशक दवाई का छिड़काव जरूर करें. यह दवाई फोटो-फ्रेम्स, पर्दों, केलेंडरों आदि के पीछे और घर के स्टोर रूम और सभी कोनों में जरूर छिड़कें.

5. कूलर, फूलदान आदि पात्र जिसमे पानी रहता है,  उसको हफ्ते में एक बार जरुर साफ़ करें. पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को भी रोज साफ़ करने के बाद दाना दे और पानी भर कर रखें. घर की छत पर टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें, इन में बारिश का पानी जैम जाता है जिसमे बाद में मछर अपना डेरा जमा लेते हैं. 

6. डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें.

7. मच्छरों को भगाने और मारने के लिए मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का प्रयोग करें. गुग्गल के धुएं से भी मच्छर भगाया  जा सकता है .

8 दवाई छिड़कते समय अपने मुंह और नाक पर कपड़ा जरूर बांधें. साथ ही, खाने-पीने की सभी चीजों को हमेशा ढंककर रखें. 

9 पीने के पानी को उबालकर पीएं या क्लोरीन की गोली मिलाएं. 

10. बेहतर होगा की इस मौसम में ऐसे कपड़े पहनें जिससे शरीर का ज्यादा-से-ज्यादा हिस्सा ढंका रहे. खासकर बच्चों के लिए यह सावधानी बहुत जरूरी है.


अगर आप सावधानी नहीं अपनाते हैं तो इन बीमारियों के शिकार हो सकते हैं 

  • डाइरिया या फूड पॉइज़निंग
  • डेंगू 
  • जुकाम और बुखार
  • लेप्टोपाइरोसिस
  • टायफॉइड