Bihar Crime: बेखौफ अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला बिहार का यह जिला, पुलिस को खुली चुनौती Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार की सीधी चाल पड़ी उल्टी? वक्फ बिल के समर्थन से नाराज एक और मुस्लिम नेता ने छोड़ी पार्टी, कहा- JDU में असंतोष के कारण जल्द मचेगी भगदड़ Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार की सीधी चाल पड़ी उल्टी? वक्फ बिल के समर्थन से नाराज एक और मुस्लिम नेता ने छोड़ी पार्टी, कहा- JDU में असंतोष के कारण जल्द मचेगी भगदड़ UPSC: IAS-IPS की फैक्ट्री है यह गांव, जहां हर घर से निकलते हैं अफसर Bihar News: पहले से अधिक मजबूत होगी बिहार के मंत्रियों की सुरक्षा,सरकार खरीदने जा रही यह चीज़; कीमत जानकार चौंक जाएंगे आप Bihar Land Survey :जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, मंत्री ने बताया जमीन के कागजात उपलब्ध नहीं तो क्या करें Bihar News : राहुल गांधी का पीए बनकर करोड़ों की ठगी करने वाला पटना में गिरफ्तार, कांग्रेस के कई नेताओं समेत अधिकारियों को भी बना चुका है अपना शिकार Chaiti Chhath Puja 2025: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का समापन, अब शुरू हुई रामनवमी की तैयारी Patna Traffic Challan: चालान से बचने का तरीका वाहन मालिकों पर पड़ रहा भारी, इस गलती की वजह से धरल्ले से हो रहे केस दर्ज Police Encounter : पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, गश्ती के दौरान पकड़े गए अपराधी ने की फायरिंग; एक घायल
02-Apr-2025 05:55 PM
Waqf Board: क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा भूस्वामी कौन है? यह कोई और नहीं, बल्कि वक्फ बोर्ड है! पूरे भारत में वक्फ बोर्ड के पास करीब 9.4 लाख एकड़ जमीन और 8.7 लाख संपत्तियां हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1.2 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
8 अगस्त 2024 को केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill 2024) का ऐलान किया था, जिसे अब लोकसभा में पेश किया गया है। इस बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार, पारदर्शिता बढ़ाना और रिकॉर्ड-कीपिंग को डिजिटल बनाना है। बिल पर करीब 8 घंटे की बहस होगी और रात तक इस पर फैसला आ सकता है।
भारत में तीसरा सबसे बड़ा भूस्वामी है वक्फ बोर्ड
वक्फ बोर्ड भारतीय रेलवे और सशस्त्र बलों के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा जमीन मालिक है। पूरे भारत में इसकी 8.7 लाख प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें से 3.5 लाख वक्फ एस्टेट के तौर पर पंजीकृत हैं। इनमें 872,328 अचल संपत्तियां (जमीन, इमारतें, मस्जिद, कब्रिस्तान आदि) और 16,713 चल संपत्तियां (वाहन, मशीनरी, उपकरण आदि) शामिल हैं।
इन संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की सालाना कमाई संभव!
साल 2006 में आई सच्चर समिति रिपोर्ट के मुताबिक, अगर वक्फ संपत्तियों का सही प्रबंधन किया जाए, तो इससे हर साल 12,000 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है! लेकिन फिलहाल, खराब प्रबंधन के कारण यह संपत्ति बेकार पड़ी है और इससे कोई खास इनकम जनरेट नहीं हो रही।
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां
अगर राज्यों की बात करें, तो उत्तर प्रदेश (UP) में वक्फ बोर्ड की सबसे ज्यादा संपत्तियां हैं, जो देश की कुल वक्फ संपत्तियों का 27% है। यूपी में कुल 2,32,547 अचल संपत्तियां हैं। इसके बाद पंजाब और पश्चिम बंगाल में 9%, तमिलनाडु में 8%, कर्नाटक में 7%, और केरल, तेलंगाना, गुजरात में 5% वक्फ संपत्तियां हैं।
वक्फ क्या होता है?
इस्लाम में वक्फ का अर्थ किसी संपत्ति को जन-कल्याण के लिए दान करना है। इसमें जमीन, खेत, मकान, दुकान ही नहीं, बल्कि चल संपत्तियां जैसे कूलर, टीवी, साइकिल तक शामिल हो सकते हैं। भारत में वक्फ संपत्तियां कानूनी रूप से संरक्षित हैं, लेकिन पारदर्शिता और प्रशासनिक सुधार की जरूरत को देखते हुए मोदी सरकार ने संसोधन करने का फैसला किया |
वक्फ ट्रिब्यूनल में 40,951 मामले लंबित!
सितंबर 2024 में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, वक्फ ट्रिब्यूनल में 40,951 मामले लंबित हैं। इनमें से 9,942 केस खुद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ मैनेजमेंट संस्थाओं के खिलाफ दर्ज किए हैं। देरी से निपटान और ट्रिब्यूनल के फैसलों पर न्यायिक निगरानी न होने की वजह से वक्फ संपत्तियों को लेकर विवाद बढ़ रहे हैं।
क्या वक्फ बोर्ड का प्रबंधन सुधरेगा?
सरकार का मानना है कि वक्फ संशोधन बिल के लागू होने से इन संपत्तियों का सही प्रबंधन हो सकेगा और इससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। सवाल यह है कि क्या यह सुधार वक्फ बोर्ड को पारदर्शी बना पाएगा? क्या 12,000 करोड़ रुपये की संभावित कमाई हकीकत में बदलेगी? इसका जवाब आने वाले समय में मिलेगा!