कब्रिस्तान के पास चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार पुलिस को बड़ी सफलता, रोड रेज मर्डर केस के मुख्य आरोपी समेत तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार Bihar News: UP विजिलेंस टीम की बिहार में रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में लिपिक के ठिकानों पर छापेमारी Bihar News: UP विजिलेंस टीम की बिहार में रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में लिपिक के ठिकानों पर छापेमारी प्रेमिका के लिए 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया वीरू, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, कहने लगा..कूदकर मर जाऊंगा Bihar Education: पूर्वी चंपारण में 'शिक्षकों' के साथ यह क्या हो रहा है ? जांच अधिकारी DPO ने पाया- आपसी विवाद में 'विशिष्ट शिक्षक' के खिलाफ प्रधानाध्यापक-BEO ने लगाए अप्रमाणित आरोप, इन दोनों के खिलाफ भी है शिकायत जिसका नहीं दिया जवाब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का अभियान जारी: अब इस जिले में होगा भूमि सुधार जन कल्याण संवाद, तैयार हो जाएं सीओ और राजस्व कर्मचारी डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का अभियान जारी: अब इस जिले में होगा भूमि सुधार जन कल्याण संवाद, तैयार हो जाएं सीओ और राजस्व कर्मचारी बिहार में ट्रेन से शराब की स्मगलिंग: झारखंड और बंगाल से हो रहा तस्करी का हाईटेक खेल, ‘बुआ’ चला रही थी पूरा नेटवर्क Bihar Police News: 172 करोड़ रुपये की लागत से पटना में बनेगा डायल 112 और पुलिस डाटा सेंटर का भवन, सरकार ने दी मंजूरी
29-Jan-2026 12:55 PM
By Dheeraj Kumar
Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले में शराब तस्करी के एक हाईटेक व संगठित महिला गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है। झारखंड के धनबाद से ट्रेन के जरिए बीते एक साल से शराब की तस्करी कर रही महिला गिरोह की एक सदस्य को जमुई जीआरपी ने सादे लिवास में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई बुधवार को पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचते ही की गई। गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी थाना प्रभारी मनोज देव के नेतृत्व में महिला व पुरुष जवानों की टीम को प्लेटफॉर्म नंबर-1, प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सिविल ड्रेस में तैनात किया गया था।
जैसे ही ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर रुकी, शराब से भरा बैग लेकर उतर रही महिला को जीआरपी जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी अन्य साथी भागने में सफल रहीं। गिरफ्तार महिला की पहचान रूपा कुमारी, पति ओमप्रकाश कुमार, निवासी धनबाद (झारखंड) के रूप में हुई है।
पूछताछ में गिरफ्तार महिला शराब तस्कर रूपा कुमारी ने खुलासा किया कि गिरोह में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और युवतियां शामिल हैं। इस गिरोह की मुख्य सरगना धनबाद निवासी खुशबू देवी है, जो रिश्ते में उसकी बुआ लगती है। वही झारखंड और पश्चिम बंगाल से शराब मंगवाकर जमुई, झाझा, गिद्धौर, चकाई, मंझवे सहित जिले के विभिन्न इलाकों में सप्लाई कराती थी।
गिरोह की रणनीति थी कि महिला होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों को शक कम हो, इसी वजह से वे सालों तक तस्करी करती रहीं। प्रत्येक खेप पहुंचाने पर तस्करों को 2 से 5 हजार रुपये दिए जाते थे। जमुई में शराब रिसीव करने के लिए ब्लैक पल्सर और ब्लू अपाचे से स्थानीय तस्कर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस को देखकर फरार हो गए।
जमुई जीआरपी थाना प्रभारी मनोज देव ने बताया कि महिला जवान जुली कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनु कुमारी, प्रेरणा सिंह, रीता देवी सहित पुरुष जवानों के साथ हाईटेक निगरानी ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बड़ी सफलता मिली है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इस पूरे गिरोह की मुख्य सरगना धनबाद की खुशबू है जो गिरफ्तार रूप की रिश्ते में बुआ है। साथी जमुई में इन लोगों के द्वारा डिलीवरी टाउन थाना क्षेत्र के मंजबाए गांव के अजीत कुमार महतो को सप्लाई दिया जाता था। इन दोनों पर भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।