ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

Bihar School News: स्कूल में सरकारी पैसों की लूट खसोट, खुलासा करने वाली शिक्षिका को प्रताड़ित कर रहा हेडमास्टर, एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ?

Bihar School News: बिहार के सीतामढ़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला शिक्षिका ने भष्टाचार का खुलासा किया है.

Bihar School News

09-Apr-2025 11:49 AM

By First Bihar

Bihar School News: बिहार के सीतामढ़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला शिक्षिका ने भष्टाचार का खुलासा किया है। दरअसल, सीतामढ़ी में मंहथ आजविजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक के विद्यालय में हो रहे वित्तीय अनियमितताओं का विरोध करने पर एक महिला शिक्षिका को गाली-गलौज और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है। 


बता दें कि शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिका के अनुसार, विद्यालय में लाखों रुपये की निकासी हो रही है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई विकास नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकारी राशि को प्रधानाध्यापक द्वारा अपने निजी खाते में मंगवाया जा रहा है। 


वहीं, जब शिक्षिका इस लूट का विरोध किया और पारिश्रमिक की मांग की, तो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और विद्यालय के वातावरण को खराब करने का आरोप भी उन पर लगाया गया। मीनाक्षी कुमारी ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा कर पत्रकारों से विद्यालय पहुँच कर जांच करने की अपील की है।


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार के राज्यपाल ने मीनाक्षी कुमारी के मंच संचालन की सार्वजनिक मंच से सराहना की थी। आज वहीं शिक्षिका अपने अधिकारों की माँग करने पर उत्पीड़न झेल रही हैं। जब उन्होंने शिक्षा विभाग की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवानी चाही, तो नंबर लगातार व्यस्त मिलता रहा। 


इस घटना ने न केवल शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बिहार में महिलाओं को आज भी अपने हक की लड़ाई लड़ने पर प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। अब देखना यह होगा कि सरकार और शिक्षा विभाग इस मामले में कितना सक्रिय होते है और शिक्षिका को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाते हैं।