RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
09-Apr-2025 11:49 AM
By First Bihar
Bihar School News: बिहार के सीतामढ़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला शिक्षिका ने भष्टाचार का खुलासा किया है। दरअसल, सीतामढ़ी में मंहथ आजविजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक के विद्यालय में हो रहे वित्तीय अनियमितताओं का विरोध करने पर एक महिला शिक्षिका को गाली-गलौज और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिका के अनुसार, विद्यालय में लाखों रुपये की निकासी हो रही है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई विकास नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकारी राशि को प्रधानाध्यापक द्वारा अपने निजी खाते में मंगवाया जा रहा है।
वहीं, जब शिक्षिका इस लूट का विरोध किया और पारिश्रमिक की मांग की, तो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और विद्यालय के वातावरण को खराब करने का आरोप भी उन पर लगाया गया। मीनाक्षी कुमारी ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा कर पत्रकारों से विद्यालय पहुँच कर जांच करने की अपील की है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार के राज्यपाल ने मीनाक्षी कुमारी के मंच संचालन की सार्वजनिक मंच से सराहना की थी। आज वहीं शिक्षिका अपने अधिकारों की माँग करने पर उत्पीड़न झेल रही हैं। जब उन्होंने शिक्षा विभाग की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवानी चाही, तो नंबर लगातार व्यस्त मिलता रहा।
इस घटना ने न केवल शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बिहार में महिलाओं को आज भी अपने हक की लड़ाई लड़ने पर प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। अब देखना यह होगा कि सरकार और शिक्षा विभाग इस मामले में कितना सक्रिय होते है और शिक्षिका को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाते हैं।