ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल Vehicle Fitness Test Price Hike: भारत में बढ़ी व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस, पुराने वाहनों के लिए अब और महंगा होगा टेस्ट; जानें पूरी डिटेल

Bihar News: सौतन से फिर लड़ गईं RJD नेत्री बीमा भारती, मारपीट और धमकी का आरोप; थाने पहुंचा मामला

Bihar News: राजद नेत्री और पूर्व मंत्री बीमा भारती और उनकी सौतन गुड़िया मंडल के बीच एक बार फिर विवाद। मारपीट, धमकी और मोबाइल छीनने जैसे संगीन आरोपों के साथ मामला भवानीपुर थाने तक पहुंचा। जानें पूरा मामला।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 28 Jul 2025 11:19:32 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

PURNIA:  पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती एक बार फिर अपनी सौतन से भीड़ हैं. उनकी सौतन गुड़िया मंडल ने बीमा भारती पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. गुड़िया मंडल ने आरोप लगाया है कि बीमा भारती ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि जान मारने की धमकी भी दी.


गुड़िया मंडल ने  पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाने में बीमा भारती के खिलाफ मारपीट, धमकी और मोबाइल छीनने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा देने की भी गुहार लगाई है. 


क्या है पूरा मामला?

गुड़िया मंडल ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे बीमा भारती अपने कुछ सहयोगियों के साथ भवानीपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचीं। वहां पहुंचकर उन्होंने गाड़ी की चाबी मांगनी शुरू की। जब गुड़िया ने उन्हें बताया कि चाबी उनके पति अवधेश मंडल के पास है, तो बीमा भारती आगबबूला हो गईं और गुड़िया के साथ साथ पति अवधेश मंडल को भी जान से मारने की धमकी देने लगीं।


गुड़िया का आरोप है कि न सिर्फ बीमा भारती बल्कि उनके साथ आए लोगों ने भी गुंडागर्दी की. बीमा भारती के साथ संजय, पंकज और बिजली ने जबरदस्ती उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इस पूरे प्रकरण को लेकर गुड़िया मंडल ने रविवार को भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत दी है.


बीमा भारती ने साजिश का आरोप लगाया

इस मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि जब वे अपने घर पहुंचीं थीं, उस समय भवानीपुर थाने के दारोगा मनोज कुमार भी वहां मौजूद थे। बीमा भारती ने दावा किया कि यह शिकायत उनके खिलाफ एक राजनीतिक और पारिवारिक साजिश है।मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. 


पहले भी हो चुका है टकराव

दो सौतन के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है। बीमा भारती और गुड़िया मंडल के बीच पहले भी कई बार टकराव हो चुका है.  फरवरी 2025 में अपने घर हुई चोरी की घटना को लेकर भी गुड़िया मंडल ने बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल पर ही चोरी करवाने का आरोप लगाया था.


गुड़िया ने तब यह भी आरोप लगाया था कि बीमा भारती उनकी हत्या की साजिश रच रही हैं। उनका कहना था कि उस रात अगर वह घर में होतीं तो उनकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने यह दावा भी किया था कि उनके पति अवधेश मंडल इस समय जेल में बंद हैं, और इसी का फायदा उठाकर बीमा भारती ने गुंडों से घर में चोरी करवाई।


पारिवारिक विवाद या सियासी साजिश?

बीमा भारती और गुड़िया मंडल के बीच लंबे समय से चला आ रहा पारिवारिक तनाव अब खुलकर सार्वजनिक हो गया है। एक तरफ गुड़िया मंडल इसे  उत्पीड़न और जानलेवा साजिश बता रही हैं, तो दूसरी ओर बीमा भारती इसे राजनीतिक बदनाम करने की साजिश मान रही हैं। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में सच्चाई क्या सामने आती है।