आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
19-Feb-2025 07:53 AM
By First Bihar
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के करीमनगर पंचायत स्थित मोगलचक में एक निजी मकान में अवैध रूप से चल रहे समानांतर अंचल कार्यालय के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम विकास पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल व अन्य पदाधिकारियों की मदद से छापेमारी कर भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज जब्त किए गए। इस दौरान एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
छापेमारी के दौरान 10 बोरी से अधिक सरकारी दस्तावेज बरामद किए गए, जिसमें शुद्धि पत्र, खतियान, दाखिल-खारिज रजिस्टर, जमाबंदी रजिस्टर समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। इसके अलावा मौके से 22,250 रुपये नकद, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामान भी जब्त किया गया है। इन सभी की जब्ती सूची दंडाधिकारी की निगरानी में तैयार की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार यह अवैध समानांतर अंचल कार्यालय कई वर्षों से संचालित किया जा रहा था। खास बात यह है कि यहां सरकारी कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह फर्जी कार्यालय पूरी प्लानिंग के साथ चलाया जा रहा था। इस कार्यालय के माध्यम से भूमि संबंधी कार्यों में दलाली और अन्य अनियमितताएं की जा रही थीं।
पटोरी के एसडीएम विकास पांडेय ने बताया, "लंबे समय से इस अवैध समानांतर अंचल कार्यालय की शिकायतें मिल रही थीं। छापेमारी में बड़ी संख्या में सरकारी दस्तावेज और नकदी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है और जब्त सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।"
इस कार्रवाई के बाद इलाके के भू-माफिया और बिचौलियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया जाएगा