1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 Jan 2026 02:33:40 PM IST
जैसी करनी वैसी भरनी - फ़ोटो social media
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई। एक घर में पेंटिंग का काम करने आए मजदूर ने महिला का बाथरूम में आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की।
महिला की नजर जैसे ही मजदूर की इस हरकत पर पड़ी, उसने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही घर के सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक पुलिस लाइन चौक के पास का रहने वाला है और वह मोबाइल फोन से वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता के आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।