ब्रेकिंग न्यूज़

liquor ban in bihar : बिहार में यह कैसी शराबबंदी ! टोटो चालाक ने शराब पीने से इनकार तो घर में घुस दबंगों ने पूरे परिवार की कर दी पिटाई Bihar Teacher News: सरकारी स्कूल के शिक्षकों को मिला बड़ा हथियार, अगर आप असहमत हैं तो सिर्फ करें यह काम... BIHAR CRIME : बिहार में फिल्मी स्टाइल में लूटपाट, बाइक में पेट्रोल भरवाया फिर कमर से गन निकाल तान दी Bihar School News : बिहार के हाई और मिडिल स्कूलों में कितने शिक्षक होंगे, शिक्षा विभाग ने तय किया मानक Bihar Police: SDPO के खेल का DIG ने किया खुलासा...अब होगा एक्शन, पुलिस अधिकारी ने किस तरह से अभियुक्तों को फायदा पहुंचाया, जानें... Anant Singh News: जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह ! कोर्ट ने जमानत की अर्जी को किया खारिज; कल हुई थी सुनवाई BIHAR NEWS : सरस्वती पूजा कार्यक्रम में हंगामा, फेमस डांसरों के प्रोग्राम में जमकर चले जूते-चप्पल BIHAR NEWS : ज्वेलरी शॉप में आग लगने से लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट ने मचाई तबाही BIHAR CRIME : बेलगाम अपराधियों ने JDU नेता को गोलियों से किया छलनी, इलाके में हड़कंप BIHAR NEWS : मूर्ति विसर्जन के बाद भीषण सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत; कई लोग घायल

बिहार के इन 18 रेलवे स्टेशनों पर खुलेगा शॉपिंग मॉल और मार्ट, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा

बिहार के रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने वाली है. पटना जंक्शन समेत 18 स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जहां यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

indian railways

06-Feb-2025 08:52 AM

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के अंतर्गत 18 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की योजना बनाई गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र, बक्सर, पटना साहिब, डुमरांव, दिलदारनगर, आरा समेत अन्य स्टेशनों का चयन किया गया है। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के तहत इन स्टेशनों को 'अमृत भारत योजना' के तहत विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों पर यात्रियों को शॉपिंग मॉल, मल्टी लेवल पार्किंग, फूड प्लाजा और होटल जैसी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही यात्रियों के आवागमन के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। 


रेलवे परिसर में छोटे-छोटे मॉल और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चयनित व्यापारियों को इन परिसरों में जगह मुहैया कराई जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि खाली जमीनों का सर्वे शुरू कर दिया गया है और उनका व्यावसायिक उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। अगर किसी व्यवसायी के पास स्टेशन के विकास से जुड़ा कोई इनोवेटिव आइडिया है तो वे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के जरिए रेल मंडल से संपर्क कर सकते हैं। चयनित विचारों को क्रियान्वित करने के लिए संबंधित रेलवे स्टेशन पर एक समिति के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा।


इन स्टेशनों के पुनर्विकास में स्थानीय कला एवं संस्कृति को भी महत्व दिया जाएगा। स्टेशन परिसर में कलाकृतियों एवं चित्रों के माध्यम से स्थानीय धरोहरों, धार्मिक स्थलों एवं पर्यटक आकर्षणों को प्रदर्शित किया जाएगा। स्टेशन में प्रवेश करते ही यात्रियों को स्थानीयता का अनुभव होगा।  यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी, ताकि यात्री अपने वाहनों से एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से पहुंच सकें। वीआईपी एवं प्रथम श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए सभी गेटों को नया स्वरूप दिया जाएगा।


शुरू में ये सुविधाएं दो साल के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर इसे तीन साल के लिए और बढ़ा दिया जाएगा। दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत छोटे शॉपिंग मॉल, फूड प्लाजा और अन्य सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।