ब्रेकिंग न्यूज़

10 साल तक JE पद पर काम, लेकिन डिग्री निकली फर्जी, खगड़िया नगर परिषद में बड़ा घोटाला उजागर बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

बिहार के इन 18 रेलवे स्टेशनों पर खुलेगा शॉपिंग मॉल और मार्ट, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा

बिहार के रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने वाली है. पटना जंक्शन समेत 18 स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जहां यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

indian railways

06-Feb-2025 08:52 AM

By First Bihar

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के अंतर्गत 18 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की योजना बनाई गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र, बक्सर, पटना साहिब, डुमरांव, दिलदारनगर, आरा समेत अन्य स्टेशनों का चयन किया गया है। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के तहत इन स्टेशनों को 'अमृत भारत योजना' के तहत विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों पर यात्रियों को शॉपिंग मॉल, मल्टी लेवल पार्किंग, फूड प्लाजा और होटल जैसी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही यात्रियों के आवागमन के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। 


रेलवे परिसर में छोटे-छोटे मॉल और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चयनित व्यापारियों को इन परिसरों में जगह मुहैया कराई जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि खाली जमीनों का सर्वे शुरू कर दिया गया है और उनका व्यावसायिक उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। अगर किसी व्यवसायी के पास स्टेशन के विकास से जुड़ा कोई इनोवेटिव आइडिया है तो वे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के जरिए रेल मंडल से संपर्क कर सकते हैं। चयनित विचारों को क्रियान्वित करने के लिए संबंधित रेलवे स्टेशन पर एक समिति के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा।


इन स्टेशनों के पुनर्विकास में स्थानीय कला एवं संस्कृति को भी महत्व दिया जाएगा। स्टेशन परिसर में कलाकृतियों एवं चित्रों के माध्यम से स्थानीय धरोहरों, धार्मिक स्थलों एवं पर्यटक आकर्षणों को प्रदर्शित किया जाएगा। स्टेशन में प्रवेश करते ही यात्रियों को स्थानीयता का अनुभव होगा।  यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी, ताकि यात्री अपने वाहनों से एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से पहुंच सकें। वीआईपी एवं प्रथम श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए सभी गेटों को नया स्वरूप दिया जाएगा।


शुरू में ये सुविधाएं दो साल के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर इसे तीन साल के लिए और बढ़ा दिया जाएगा। दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत छोटे शॉपिंग मॉल, फूड प्लाजा और अन्य सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।