मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
06-Feb-2025 08:52 AM
By First Bihar
पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के अंतर्गत 18 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की योजना बनाई गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र, बक्सर, पटना साहिब, डुमरांव, दिलदारनगर, आरा समेत अन्य स्टेशनों का चयन किया गया है। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के तहत इन स्टेशनों को 'अमृत भारत योजना' के तहत विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों पर यात्रियों को शॉपिंग मॉल, मल्टी लेवल पार्किंग, फूड प्लाजा और होटल जैसी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही यात्रियों के आवागमन के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।
रेलवे परिसर में छोटे-छोटे मॉल और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चयनित व्यापारियों को इन परिसरों में जगह मुहैया कराई जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि खाली जमीनों का सर्वे शुरू कर दिया गया है और उनका व्यावसायिक उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। अगर किसी व्यवसायी के पास स्टेशन के विकास से जुड़ा कोई इनोवेटिव आइडिया है तो वे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के जरिए रेल मंडल से संपर्क कर सकते हैं। चयनित विचारों को क्रियान्वित करने के लिए संबंधित रेलवे स्टेशन पर एक समिति के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा।
इन स्टेशनों के पुनर्विकास में स्थानीय कला एवं संस्कृति को भी महत्व दिया जाएगा। स्टेशन परिसर में कलाकृतियों एवं चित्रों के माध्यम से स्थानीय धरोहरों, धार्मिक स्थलों एवं पर्यटक आकर्षणों को प्रदर्शित किया जाएगा। स्टेशन में प्रवेश करते ही यात्रियों को स्थानीयता का अनुभव होगा। यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी, ताकि यात्री अपने वाहनों से एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से पहुंच सकें। वीआईपी एवं प्रथम श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए सभी गेटों को नया स्वरूप दिया जाएगा।
शुरू में ये सुविधाएं दो साल के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर इसे तीन साल के लिए और बढ़ा दिया जाएगा। दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत छोटे शॉपिंग मॉल, फूड प्लाजा और अन्य सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।