10 साल तक JE पद पर काम, लेकिन डिग्री निकली फर्जी, खगड़िया नगर परिषद में बड़ा घोटाला उजागर बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
03-May-2025 02:10 PM
By First Bihar
Litchi Farming: उत्तर बिहार, खासकर मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों के लीची उत्पादक किसानों के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने ट्रेन संख्या 19484 बापूधाम-अहमदाबाद एक्सप्रेस की पार्सल स्पेस का ठेका अगले दो वर्षों के लिए ई-नीलामी के माध्यम से प्रदान किया है, जिससे रेलवे को 2.02 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, पवन एक्सप्रेस और अंत्योदय एक्सप्रेस में अतिरिक्त पार्सल वैन जोड़ने की योजना से लीची और अन्य कृषि उत्पादों की ढुलाई को और बढ़ावा मिलेगा। यह पहल न केवल रेलवे के राजस्व को मजबूत करेगी, बल्कि किसानों को पश्चिम भारत के बड़े बाजारों तक अपने ताजा उत्पाद पहुंचाने में भी मदद करेगी।
इस बारे में बात करते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बापूधाम-अहमदाबाद एक्सप्रेस की पार्सल स्पेस का दो साल का ठेका ई-नीलामी के जरिए दिया गया है। इस अनुबंध से रेलवे को 2.02 करोड़ रुपये की अनुमानित आय होगी। यह निर्णय उत्तर बिहार के लीची उत्पादकों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा, खासकर मुजफ्फरपुर स्टेशन से, जहां लीची की बड़े पैमाने पर लोडिंग होती है। इस सुविधा से किसान अपने ताजा फल और अन्य कृषि उत्पादों को अहमदाबाद जैसे पश्चिम भारत के प्रमुख बाजारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। इससे न केवल उन्हें बेहतर दाम मिलेंगे, बल्कि बाजार की पहुंच भी बढ़ेगी।
जबकि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने बताया कि मौजूदा लीची सीजन को ध्यान में रखते हुए पवन एक्सप्रेस में 23 टन की अतिरिक्त क्षमता वाला एक पार्सल वैन जोड़ा गया है। इसके अलावा, अंत्योदय एक्सप्रेस में 5 से 6 अतिरिक्त VPH जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। ये पार्सल वैन देश के दूरदराज के इलाकों तक लीची और अन्य कृषि उत्पादों की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। यह कदम खास तौर पर उन किसानों के लिए फायदेमंद होगा, जो छोटे पैमाने पर उत्पादन करते हैं और बड़े बाजारों तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करते हैं।
उत्तर बिहार, खासकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, और पूर्वी चंपारण, भारत में लीची उत्पादन का केंद्र है। मुजफ्फरपुर की शाही लीची को GI टैग प्राप्त है, और यह देश-विदेश में अपनी मिठास और गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है। हर साल मई-जून में लीची का सीजन होता है, और इस दौरान लाखों टन लीची दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भेजी जाती है। हालांकि, परिवहन की कमी और लागत के कारण कई किसानों को उचित दाम नहीं मिल पाते। रेलवे की यह पहल लीची की त्वरित और किफायती ढुलाई को बढ़ावा देकर किसानों की आय में इजाफा करेगी।