दुमका में खौफनाक कांड: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने किया खुदकुशी, इलाके में सनसनी अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत नए लेबर कोड्स के तहत ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर्स को क्या-क्या मिलेंगे लाभ? जानिये PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन
17-Feb-2025 07:40 PM
By Dhiraj Kumar Singh
BIHAR NEWS: जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बालियाडी गांव में कल रविवार दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया था। स्थिति को देखते हुए जमुई में आज दिनभर इंटरनेट बंद कर दिया गया। वही 40 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी और 60 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। फिलहाल बलियाडीह गांव छाबनी में तब्दील हो गया है। पुलिस वहां लगातार कैंप कर रही है। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बताया जाता है कि रविवार 16 फरवरी को हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ का कार्यक्रम रखा था। समारोह में शामिल होने के बाद सभी अपने-अपने घर लौट रहे थे तभी इसी दौरान बलियाडीह गांव में दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे हिंदू स्वाभिमान संगठन के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गए जिसमें मुख्य रूप से जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार हिंदू शेरनी के नाम से प्रचलित खुशबू पांडेय सहित लोग घायल हो गए।
जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे गांव में पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा घटना में शामिल लगभग 40 लोगों पर नामजद एफआईआर किया गया जबकि 50 से 60 अज्ञात लोगों पर FIR किया गया है। वही फर्स्ट बिहार न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बलियाडीह गांव के शत्रुघ्न बरनवाल और रंजन कुमार बरनवाल ने बताया कि घटना के वक्त हम लोग यहीं पर थे। हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम इसी मंदिर में रखा गया था। कार्यक्रम के बाद जैसे ही लोग शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे।
इसी दौरान और सामाजिक तत्व के लोग पत्थर से हमला करने लगे। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। जबकि झाझा थाना की गश्ती वाहन भी आगे आगे चल रही थी और काफिला पीछे चल रहा था। पुलिस के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया गया। वही इस मामले पर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि घटना के वक्त ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया जाएगा। जिस जगह पर यह घटना हुई वहां पर ड्यूटी कर रहे मजिस्ट्रेट मणि कुमार वर्मा ने बताया कि कल देर रात हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ता के ऊपर हमला किया गया था जिसके बाद हम लोगों की ड्यूटी यहां पर लगी हुई है फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, एसपी मदन कुमार आनंद, डीआईजी राकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।