1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jan 2026 04:25:51 PM IST
RTO नहीं, लेडी सिंघम कहिए - फ़ोटो social media
DESK: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की RTO सोना चंदेल इन दिनों अपने सख्त फैसलों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपने सरकारी गाड़ी का चालान काटा, बल्कि अपने पति की स्कूटी का भी चालान काटा और जुर्माना वसूला। ऐसा कर सरकारी अफसर सोना चंदेल ने यह संदेश देने का काम किया कि कानून सबके लिए बराबर है।
दरअसल, मामला पिछले महीने का है, जब RTO सोना चंदेल काला अंब क्षेत्र में सुबह के समय वाहनों की नियमित जांच पर निकली थीं। इस दौरान बैरियर पर तैनात स्टाफ वाहनों की जांच कर रहा था। तभी जांच के क्रम में एक कर्मचारी ने सोना चंदेल को बताया कि उनकी सरकारी गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HP 63 C-7365 है, उसका प्रदूषण प्रमाणपत्र फेल हो चुका है। यह जानकारी मिलते ही RTO सोना चंदेल ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपने सरकारी गाड़ी का 500 रुपये का चालान काट दिया और तुरंत पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी बनवाया।
इससे पहले भी RTO सोना चंदेल अपने इसी तरह के फैसले को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) अभियान के दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने पर अपने ही पति की स्कूटी का 3,000 रुपये का चालान काटा था। बताया जाता है कि इस जुर्माने की राशि उन्होंने खुद अपनी जेब से अदा की थी।
आरटीओ सोना चंदेल का कार्य रिकॉर्ड भी बेहद प्रभावशाली रहा है। वर्ष 2024-25 के दौरान उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालानों के माध्यम से लगभग ढाई करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा कराए हैं। उनके इस निष्पक्ष और ईमानदार रवैये की आम लोग जमकर सराहना कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें अब लोग ‘लेडी सिंघम’ कहने लगे हैं।