‘राम नाम से ही विपक्ष को परेशानी’..मनरेगा विवाद पर संजय सरावगी ने कसा तंज

समस्तीपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मनरेगा का नाम ‘जी रामजी’ किए जाने पर विपक्ष के विरोध को लेकर कड़ा तंज कसा और नई योजना को भ्रष्टाचार मुक्त बताया।

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 08 Jan 2026 03:29:50 PM IST

bihar

विपक्ष पर जोरदार हमला - फ़ोटो REPORTER

SAHARSA: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संजय सरावगी ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर ‘जी रामजी’ किए जाने पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध पर  तंज कसा है। समस्तीपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में मौजूद खामियों और भ्रष्टाचार को दूर करने के उद्देश्य से एनडीए सरकार ने नया बिल लाकर ‘जी रामजी’ नाम से नई योजना की शुरुआत की है, लेकिन विपक्ष को शायद भगवान राम के नाम से ही आपत्ति है, इसलिए इस बिल का बेवजह विरोध किया जा रहा है।


बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि पुरानी मनरेगा योजना में कई तरह की खामियां थीं और यह बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का शिकार थी। यह योजना केवल कागजों पर चलती थी। एक गड्ढे की मिट्टी दूसरे गड्ढे में डालकर और फिर वहां से निकालकर फर्जी तरीके से भुगतान किया जाता था। वहीं नई योजना के तहत विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नए कार्यों को शामिल किया गया है, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में वास्तविक और संतुलित विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।


उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार पारदर्शिता और विकास को प्राथमिकता दे रही है और यही वजह है कि योजनाओं में सुधार कर उन्हें ज्यादा प्रभावी बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी पहली बार समस्तीपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। इस अवसर पर एमएलसी तरुण चौधरी, जिला अध्यक्ष नीलम सिन्हा, रामसुमरन सिंह, डॉ. विजय सिंह सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।