ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

Bihar News: बिहार में पटवा टोली के बच्चों ने फिर मनवाया लोहा, JEE Main-2 में 40 से ज्यादा छात्र-छात्रा सफल; जानिए.. कैसे IITian का गढ़ बना यह गांव

Bihar News

19-Apr-2025 07:43 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के गया का पटवा टोली बुनकरों की बस्ती है. बुनकरों की बस्ती अब भी इंजीनियरों के गढ़ माना जाता है, क्योंकि यहां हर साल बच्चे इंजीनियर बनते हैं. इस बार जेईई मेंस 2 के रिजल्ट में भी में पटवा टोली के बच्चों का जलवा देखने को मिला है. 


इस बार भी 40 से अधिक बच्चों ने इस परीक्षा में क्वालीफाई किया है और अब 18 मई को होने वाले जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इस तरह बुनकरो की बस्ती पटवा टोली ने एक बार फिर कमाल किया है. पटवा टोली के सागर कुमार ने जेईई मेंस 2 की परीक्षा में सफलता हासिल की है. जेईई मेंस 2 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. सागर कुमार को जेईई मेंस 2 का रिजल्ट में 94.8 अंक प्राप्त हुए हैं. सागर कुमार की सफलता की हैरान करने वाली कहानी है. जब इसने होश भी नहीं संभाला था, तो इसके पिता गुजर गए थे. 


पिता की मौत के बाद सागर को बुनकरों की इस नगरी में सहारा मिला और इस गरीब बच्चे ने जेईई मैंस टू के रिजल्ट में भी सफलता हासिल की है. इसका कहना है, कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है. सागर कुमार ने बताया कि उसके पिता की मौत हो गई थी. वृक्ष संस्था जो कि पटवा टोली में बुनकरों के बच्चों के लिए काम करती है, इसका सहारा मिला और यही पढ़ाई शुरू कर दी. उसे सफलता मिली है. इसकी उसे बड़ी खुशी है. बताया कि दादी भी काम करती है, तब जाकर घर का गुजारा हो पाता है.


वही अस्मिता कुमारी भी गरीब घर से आती है, लेकिन इस गरीब बेटी की प्रतिभा ने लोहा मनवाया है. अस्मिता कुमारी बताती है, कि उसके पिता बुनकर है. मां भी सूत कातने का काम करती है. काफी गरीब परिवार से हम लोग हैं. आर्थिक स्थिति खराब रहती है, लेकिन इसके बीच उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी. लगातार 12 घंटे तक मेहनत कर इस परीक्षा में सफलता आई है. वह आगे जाकर एक सफल इंजीनियर बनना चाहती है और देश का नाम रोशन करना चाहती है.

रिपोर्ट-