ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

Patna News: पटना में श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का हुआ आयोजन, बीजेपी के बड़े नेता हुए शामिल

पटना बैंक रोड स्थित रानी सती मंदिर में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन हुआ. इस आयोजन में बिहार और झारखंड बीजेपी के नेताओं के साथ साथ एनडीए के नेता और अन्य लोग शामिल हुए.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 27 May 2025 07:54:51 PM IST

Patna News

महायज्ञ का हुआ आयोजन - फ़ोटो reporter

Patna News: पटना बैंक रोड स्थित रानी सती मंदिर में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें 5 हज़ार से अधिक सुहासिनी महिलाओं और श्रद्धालुओं ने एकसाथ कुमकुम से श्री ललिता सहस्त्रनाम का एक करोड़ बार पाठ कर अर्चन किया गया। देश के प्रगति,विश्व शांति और लोक कल्याण के ध्येय से आयोजित महायज्ञ में तीन करोड़ बार अर्चन होगा।


महायज्ञ में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सुधांशु त्रिवेदी, प्रेम शुक्ला, डा. संजय मयुख, डा. गुरु प्रकाश पासवान, बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नीतिन नवीन, झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश रवि रंजन, बिहार-झारखंड भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, अरुण सिन्हा, पटना की महापौर सीता साहू, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबु प्रसाद,पूर्व विधायक मिथलेश तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रामनवमी जी, अनिल ठाकुर, डा. मोहन सिंह, उमेश कुमार, राणा प्रताप, आईआईटी पटना के निदेशक डा. टीएन सिंह, पिंकी कुशवाहा, रामनरेश महतो, लव कुमार सिंह, रजनीकांत शुक्ला, अमित राय गांधी, सतपाल नरोत्तम, सौरभ भारती पासवान सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।


युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह, समाजसेवी प्रकाश रंजन शाही ने महायज्ञ का संचालन किया। इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा की बिहार के प्रगति हेतु आज माँ ललिता से प्रार्थना करता हूँ। सम्राट चौधरी ने कहा की मेरा स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी जी से आग्रह है की बिहार के सभी 9 प्रमंडल में माता ललिता का महायज्ञ आयोजित हो।


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की देश भर में सनातन का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा की महायज्ञ में समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व देखकर मुझे आत्मीय संतुष्टि हुई है। बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नीतिन नवीन ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सबको महायज्ञ में भाग लेना है।


बिहार-झारखंड भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने कहा की माता ललिता के महायज्ञ को दक्षिण में बहुत मान्यता है, उत्तर भारत में और बिहार में खासकर यह पहली बार आयोजित हुआ है इससे लोगों में बहुत उत्साह है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा की यह महायज्ञ पूरे देश में आयोजित हुआ इस बार बिहार में हुआ है इससे राज्य की जनता बहुत प्रसन्न है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुमकुम का हमारे संस्कृति में बहुत महत्व है, माँ ललिता से बिहार की प्रगति हेतु प्रार्थना करता हूँ।


बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सनातन धर्म में सबका सम्मान है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर ने विश्व को संदेश दिया और अब बिहार में सिंदूर से महायज्ञ हो रहा है मतलब साफ है हमारी ताकत बढ़ रही है।


युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार माता सीता का नईहर है यहाँ सनातन का झंडा हमेसा ऊंचा रहेगा। बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिशिर कुमार ने कहा कि राज्य के प्रगति के लिए हम सब माँ ललिता का आशीर्वाद लेकर काम करते रहेंगे। समाज सेवी प्रकाश रंजन शाही ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।