Patna encounter : पटना में लॉरेंस गैंग के गुर्गे का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार; 36 से अधिक केस दर्ज

पटना में पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात अपराधी परमानंद यादव के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच-22 पर हुई इस कार्रवाई में परमानंद यादव के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बिहार और झारखंड में 36

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Jan 2026 07:11:45 AM IST

Patna encounter : पटना में लॉरेंस गैंग के गुर्गे का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार;  36 से अधिक केस दर्ज

- फ़ोटो

Patna encounter : पटना में अपराध और गैंगवार पर नकेल कसने के अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात अपराधी परमानंद यादव और पुलिस के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में परमानंद यादव के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उसका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में चल रहा है।


पुलिस के मुताबिक, परमानंद यादव पर पटना सहित बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में 36 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और संगठित अपराध से जुड़े कई गंभीर केस शामिल हैं। लंबे समय से फरार चल रहा परमानंद यादव पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।


गुप्त सूचना के बाद अलर्ट हुई पुलिस

पटना पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बिहार प्रभारी बताया जा रहा परमानंद यादव किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से पटना पहुंचा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया और तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस उसकी गतिविधियों और लोकेशन पर नजर रखने लगी।


जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बुधवार की रात परमानंद यादव मसौढ़ी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है। जानकारी पुख्ता होने के बाद पुलिस ने एनएच-22 पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और संभावित रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई।


एनएच-22 पर हुई मुठभेड़

पुलिस के अनुसार, देर रात एनएच-22 पर लाला बीघा गांव के पास दूर से एक पल्सर बाइक की तेज रोशनी दिखाई दी। बाइक सामान्य गति से आ रही थी, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। जैसे ही बाइक चेकिंग पॉइंट के करीब पहुंची, पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसे रुकने का इशारा किया।


खुद को पुलिस से घिरा देख परमानंद यादव ने बाइक रोकी और अचानक कमर से पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने सड़क किनारे मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की।


पैर में गोली लगने से हुआ ढेर

जवाबी कार्रवाई के दौरान एक गोली परमानंद यादव के पैर में लगी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके का फायदा उठाते हुए उसे काबू में कर लिया और उसके पास से हथियार बरामद किए। मुठभेड़ में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है।


घायल हालत में परमानंद यादव को तुरंत इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन भी चलाया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके साथ कोई अन्य अपराधी मौजूद न हो।


झारखंड का रहने वाला है परमानंद यादव

पुलिस के मुताबिक, परमानंद यादव मूल रूप से झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चटेर गांव का निवासी है। वह लंबे समय से बिहार में अपना आपराधिक नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहा था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़कर उसने रंगदारी और संगठित अपराध की कई वारदातों को अंजाम दिया।


पटना पुलिस का कहना है कि परमानंद यादव की गिरफ्तारी से बिहार में सक्रिय गैंग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क, सहयोगियों और संभावित साजिशों की जानकारी जुटाने में लगी है। अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई से पटना और आसपास के इलाकों में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।