Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!
12-Apr-2025 07:31 AM
Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव, यानी बजरंगबली का जन्मदिन, हर साल चैत्र पूर्णिमा को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस बार 12 अप्रैल 2025, शनिवार को यह पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ, पूजा-अर्चना और मंदिरों में दर्शन का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन संकटमोचन के चरणों में शीश झुकाने से हर मुश्किल आसान हो जाती है। अगर आप दिल्ली या आसपास रहते हैं और हनुमान जयंती पर मंदिर दर्शन का मन बना रहे हैं, तो राजधानी के ये 5 प्राचीन और मशहूर हनुमान मंदिर आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए। इन मंदिरों का इतिहास युगों पुराना है और यहाँ की आस्था हर भक्त के मन को शांति देती है।
प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस का प्राचीन हनुमान मंदिर दिल्ली के सबसे पुराने और मशहूर मंदिरों में से एक है। माना जाता है कि यह महाभारत काल के पाँच मंदिरों में शामिल है। यहाँ हनुमान जी की स्वयंभू मूर्ति स्थापित है, जो अपने आप प्रकट हुई थी। मंदिर में बजरंगबली दक्षिणमुखी बाल हनुमान के रूप में दर्शन देते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर यहाँ भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और चालीसा की गूंज माहौल को भक्तिमय कर देती है। यहाँ पहुँचने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीक है।
श्री बालाजी बाबोसा मंदिर, रोहिणी
रोहिणी में बसा श्री बालाजी बाबोसा मंदिर हनुमान जी के बाल रूप की पूजा के लिए खास है। यहाँ बजरंगबली के साथ भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की मूर्तियाँ भी विराजमान हैं, जो इसे और भी विशेष बनाती हैं। मंदिर का शांत माहौल मन को सुकून देता है। हनुमान जयंती पर यहाँ भक्तों का मेला लगता है। अगर आप इस मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, तो रिठाला मेट्रो स्टेशन पर उतरें।
हनुमान मंदिर, करोल बाग
करोल बाग का हनुमान मंदिर दिल्ली की शान है। यहाँ 108 फीट ऊँची हनुमान जी की विशाल मूर्ति दूर से ही दिखाई देती है, जिसे अक्सर फिल्मों और टीवी शोज में देखा जाता है। इस मूर्ति में हनुमान जी का सीना चीरकर राम-सीता का दर्शन कराने वाला रूप हर भक्त को मंत्रमुग्ध कर देता है। मंदिर परिसर में अन्य देवी-देवताओं के दर्शन के साथ एक गुफा मंदिर भी है, जो वैष्णो देवी की तर्ज पर बनाया गया है। हनुमान जन्मोत्सव पर यहाँ की रौनक देखते बनती है। पहुँचने के लिए झंडेवालान या करोल बाग मेट्रो स्टेशन चुन सकते हैं।
प्राचीन हनुमान मंदिर, चाणक्यपुरी
चाणक्यपुरी का हनुमान मंदिर भी दिल्ली के पुराने और पवित्र स्थानों में से एक है। यहाँ रोजाना सैकड़ों भक्त पवनपुत्र का आशीर्वाद लेने आते हैं। खास बात यह है कि पास में ही बटुक भैरव मंदिर भी है, जहाँ आप एक साथ दोनों के दर्शन कर सकते हैं। हनुमान जयंती पर यहाँ विशेष पूजा और हवन होते हैं, जो भक्तों को जोश से भर देते हैं। मंदिर तक जाने के लिए लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीक है।
मरघट हनुमान मंदिर, कश्मीरी गेट
कश्मीरी गेट का मरघट हनुमान मंदिर, जिसे यमुना बाजार हनुमान मंदिर भी कहते हैं, दिल्ली के ऐतिहासिक मंदिरों में गिना जाता है। मान्यता है कि लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी ले जाते वक्त हनुमान जी ने यहीं विश्राम किया था। यह मंदिर पहले यमुना नदी के किनारे था। यहाँ की मूर्ति जमीन से कुछ फीट नीचे स्थापित है, जो इसे और खास बनाती है। हनुमान जन्मोत्सव पर यहाँ भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं। पहुँचने के लिए लाल किला मेट्रो स्टेशन सबसे सुविधाजनक है।