ब्रेकिंग न्यूज़

बड़हरा में राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, अग्निकांड पीड़ितों से भी मिले चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया नामांकन, पहली बार JDU के सिंबल पर लड़ रहे चुनाव, सुशासन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Success Story: पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला, दिव्या तंवर पहले बनीं IPS, फिर बन गईं IAS अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी

Bihar News: ज्वेलर्स लूटकांड के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पिस्टल-कारतूस बरामद

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास सोमवार को पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। यह आरोपी हाल ही में धर्मपरसा गांव में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट की वारदात में शामिल था।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Aug 2025 08:52:37 AM IST

Bihar Encounter

बिहार एनकाउंटर - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास सोमवार को पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। यह आरोपी हाल ही में धर्मपरसा गांव में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट की वारदात में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश बाएं घुटने में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर उसकी देखरेख में इलाज कर रहे हैं। पुलिस ने घायल आरोपी की पहचान छपरा जिले के सीरिश्तापूर, जनता बाजार गांव निवासी स्व. कृष्णा सिंह के 22 वर्षीय बेटे विकास सिंह कुशवाहा के रूप में की है। विकास सिंह पर हत्या, लूट, डकैती और अन्य कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।


गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि विकास सिंह कुशवाहा, जो धर्मपरसा ज्वेलर्स लूटकांड का मुख्य आरोपी है, एक और आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और जलालपुर गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे (चिमनी) के निकट छापेमारी की। जैसे ही पुलिस टीम ने इलाके में कदम रखा, विकास ने पुलिस को देखते ही दो राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली पुलिस की गाड़ी में लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें गोली विकास के बाएं घुटने में लगी। गोली लगने के बाद वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा और पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया।


मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि विकास किस किस वारदात में शामिल था और उससे पूछताछ जारी है। इसके अलावा पुलिस इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरत रही है और आगामी दिनों में अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान तेज किया जाएगा। इस घटना से स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में अपराध मुक्त माहौल बनाया जा सके।

गोपालगंज से नमोनारायण मिश्रा की रिपोर्ट