Bihar News: पटना में यहाँ लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां; ₹लाखों का नुकसान

Bihar News: पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में सोलर हाउस वेयरहाउस में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक। दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं। कोई हताहत नहीं..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Aug 2025 08:15:37 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में एनएच-30 के पास स्थित सोलर हाउस वेयरहाउस में 11 अगस्त की सुबह भीषण आग लग गई है। इस अगलगी ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे वेयरहाउस में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय वेयरहाउस में कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल आए और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हैं, लेकिन घने धुएं और तेज लपटों ने चुनौती बढ़ा दी है।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मी आग को नियंत्रित करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में वेयरहाउस से निकलते धुएं के गुबार को साफ देखा जा सकता है, जो दूर-दूर तक नजर आ रहा है। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है और पुलिस व दमकल विभाग इसकी जांच में जुटे हैं।


यह घटना पटना में हाल के महीनों में आग लगने की कई घटनाओं में से एक है। इससे पहले भी बाईपास थाना क्षेत्र में ही एक प्लास्टिक फैक्ट्री और सिपारा में एक तेल डिपो में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं। इन घटनाओं ने शहर में औद्योगिक इकाइयों में अग्नि सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल उठाए हैं। सोलर हाउस वेयरहाउस में हुए नुकसान का सटीक आकलन अभी बाकी है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का सामान जल गया है।


पुलिस और दमकल विभाग ने आसपास के निवासियों से सतर्क रहने और घटनास्थल से दूरी बनाए रखने की अपील की है। आग की लपटों और धुएं के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट, रासायनिक प्रतिक्रिया या कोई अन्य वजह थी। बाईपास थाना पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और जल्द ही आग के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।