1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 27 Dec 2025 01:41:28 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Vijay Kumar Sinha: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के एक्शन से विभाग में हड़कंप मच गया है। एक्शन के खौफ में आए अंचलाधिकारियों के संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। इस पर विजय सिन्हा का दो टूक जवाब आया है। उन्होंने कहा है कि वह किसी के दबाव में नहीं आने वाले हैं।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया है कि भू- माफिया और जमीन के दलालों को अब चेतावनी देने का समय नहीं रह गया है बल्कि अब एक्शन का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि हमने एक सप्ताह पहले ही चेतावनी दे दी थी। सभी अंचलाधिकारी और पदाधिकारियों को हमने कह दिया है कि जो फर्जी दस्तावेज लगाकर 420 का खेल खेलता है, सही जमीन को भी विवादित बना देता है, उनका पूर संज्ञान लें और सही जानकारी मिल जाए उसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज करें।
विजय सिन्हा ने कहा कि सभी अंचल के अंदर हमने कहा है कि सभी अंचलाधिकारी जमीन से जुड़े मामले में भू माफिया, दलाल और बिचौलिया के खिलाफ सीधे कानूनी कार्रवाई करें। अगर अंचलाधिकारी ऐसे माफिया पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कुछ लोग, जो भू-माफियाओं के साथ सहानुभूति रखते हैं अगर वह बाज नहीं आए तो उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके जनसंवाद कार्यक्रम में किसी को न तो गाली दिया जाता है और ना ही किसी को अपमानित किया जाता है। हजारों लोग जो अपनी समस्या लेकर आते हैं उनकी समस्या का समाधान किया जाता है।
इस कार्रवाई से वैसे लोगों को परेशानी हो रही है जो सुधार के काम को रोकना चाहते हैं। मैं नहीं जानता कि कौन कहां नाराजगी व्यक्त कर रहा है। मेरे पास किसी का पत्र नहीं आया है और ना ही हमसे किसी ने संपर्क करने की कोशिश की है। मैं बस इतना जानता हूं कि हमने कभी भी अराजकता के माहौल को स्वीकार नहीं किया है और ना ही किसी के दबाव में आने वाले हैं।
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना