Tej Pratap Yadav: मैं एक अच्छा भाई न हूं लेकिन...तेजप्रताप यादव ने बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई, भावुक पोस्ट शेयर कर जताया प्यार

Tej Pratap Yadav: परिवार और पार्टी से बेदखल किए गए लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावुक नजर आए। इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट भी साझा किया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Dec 2025 08:08:02 AM IST

Tej Pratap Yadav: मैं एक अच्छा भाई न हूं लेकिन...तेजप्रताप यादव ने बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई, भावुक पोस्ट शेयर कर जताया प्यार

- फ़ोटो GOOGLE

Tej Pratap Yadav: परिवार और पार्टी से बेदखल किए गए लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावुक नजर आए। इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट भी साझा किया। अपने संदेश में तेजप्रताप यादव ने बहन चंदा यादव के प्रति अपने जज़्बात खुलकर व्यक्त किए और उन्हें अपने जीवन की एक खास शख्सियत बताया। उन्होंने बहन के प्रति अपने सम्मान और स्नेह को शब्दों में पिरोते हुए ढेर सारा प्यार भी जताया।


दरअसल, तेजप्रताप अपनी बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स( पूर्व में ट्विटर ) पर एक भावुक पोस्ट जारी कर बहन को वीस किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो, चंदा दीदी।


शायद मैं आपकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा भाई न रहा होऊँ, लेकिन एक बात मैं पूरे यक़ीन के साथ कह सकता हूँ—मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ, आपका सम्मान करता हूँ और आपसे बहुत कुछ सीखा है। मुझे पता है कि आपने हमेशा मेरा साथ दिया है। मुझे यह भी पता है कि आप मेरी परवाह करती हैं, भले ही आप उसे शब्दों में ज़्यादा न कहें।


मेरे लिए जिस बड़ी बहन की ज़रूरत थी, वो बनने के लिए धन्यवाद। हर हाल में, चुपचाप, मज़बूती से मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। हमेशा मेरे भले की सोचने के लिए धन्यवाद। आज मैं यह सब साफ़-साफ़ देख पा रहा हूँ और दिल से आभारी हूँ।


आपने मुझे आगे बढ़ने में मदद की है। मेरे व्यक्तित्व के कई हिस्सों को आपने गढ़ा है। इसके लिए मैं हमेशा आपका शुक्रगुज़ार रहूँगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ और आपके लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ अच्छाइयों की कामना करता हूँ, क्योंकि आप सिर्फ़ मेरी बहन नहीं हैं आप मेरा सहारा हैं, मेरा एंकर हैं।


एक बात मुझे पूरी तरह से यकीन है जिंदगी चाहे हमें जो भी दिखाए या हमारी राह में जो भी लाए, चाहे अफ़रातफ़री हो या सुकून, संघर्ष हो या सफलता—हम हमेशा साथ खड़े रहेंगे। आज भी और हमेशा के लिए। हो सकता है मैं हर बार सही रास्ते पर न चलूँ, लेकिन इतना ज़रूर जानता हूँ कि जब भी मैं वापस सही राह पर लौटूँगा, आप मेरे साथ होंगी।"  आप जैसी हैं, वैसी ही रहने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक हो, दीदी। ढेर सारा प्यार और सादर।