1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 21 Dec 2025 06:13:51 PM IST
- फ़ोटो Reporter
PATNA: हर सांसद और विधायक अपने फंड में 10 परसेंट कमीशन लेता है. ये हम नहीं बल्कि मौजूदा केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी कह रहे हैं. मांझी ने खुले मंच से ये बातें कहीं. उन्होंने अपने सांसद फंड के कमीशन को अपनी हम पार्टी को देने का ऐलान किया.
क्या बोले मांझी
दरअसल जीतन राम मांझी आज अपनी हम पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया पहुंचे थे. वहां मंच पर उनके बेटे और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मौजूद थे. मांझी ने अपने बेटे से कहा कि पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करें. इसके लिए वे पैसा उपलब्ध कराने को तैयार हैं.
मेरे फंड का 10 परसेंट कमीशन रख लो
जीतन राम मांझी ने खुले मंच से अपने बेटे संतोष सुमन को समझाया-अपनी पार्टी को मजबूत करिये, हम साथ हैं जी. हम एमपी और एमएलए कमीशन लेता है. हम पिछले साल बोले कि पांच करोड़ मिलता है न भाई. अगर 10 परसेंट मिलता है तो 40 लाख हो जायेगा. हम सब पैसा पार्टी को दे दिये. लो इससे गाडी खरीदो और दूसरा काम करो.
कमीशन का वसूली तो करो
जीतन राम मांझी ने अपने बेटे को कहा कि अगर आप नहीं कर रहे हैं तो आपका दोष है. अगर इस साल भी चाहियेगा तो हमको पैसा का जरूरत नहीं है. हम इस साल भी देंगे. तो 40 और 40 मिलाकर 80 लाख हो जायेगा. किसी छोटी पार्टी के लिए 80 लाख रूपया कम है क्या. कम से कम वसूली तो करिये. वसूली कराइये. अगर 10 परसेंट नहीं दे रहा है तो 5 परसेंट ही वसूलिये. 5 परसेंट लेकर ही काम कीजिये.
पत्रकारों को समझाया
मांझी ने ये सब बोलने के बाद वहां मौजूद पत्रकारों को समझाया. आप लोग इसे दूसरा बात मत समझियेगा. पत्रकार लोग हमारी बात को दूसरी बात बना देते हैं. ऐसा मत करियेगा.