1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 23 Dec 2025 12:45:43 PM IST
- फ़ोटो Google
Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पटना पहुंच गए हैं। उनके पटना आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल तक उनके सम्मान में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है।
रोड शो को लेकर पार्टी की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। बताया गया है कि इस रोड शो में हाथी-घोड़ा भी शामिल होंगे, जिससे कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिया गया है। एयरपोर्ट पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नितिन नवीन का गर्मजोशी से स्वागत किया।
बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला पटना पहुंचे नितिन नबीन का एयरपोर्ट पर पार्टी के प्रदेश अध्यश्र संजय सरावगी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने स्वागत किया।
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में नितिन नवीन के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी इसे संगठन के लिए नई ऊर्जा का संकेत मान रही है। बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हैं। एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल तक नितिन नबीन के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है।