Bihar Politics: आम आदमी पार्टी और INDI गठबंधन पर क्यों बरसे गिरिराज सिंह? लगाए यह गंभीर आरोप

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘सांता क्लॉज’ विरोध प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी और INDI गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए देश का माहौल बिगाड़ने के गंभीर आरोप लगाए।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 26 Dec 2025 02:19:04 PM IST

Bihar Politics

गिरिराज सिंह का बड़ा हमला - फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: आम आदमी पार्टी द्वारा ‘सांता क्लॉज’ के विरोध प्रदर्शन को लेकर तीन नेताओं पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी और INDI गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी हो या INDI गठबंधन की तथाकथित पार्टियां—ये देश में लगातार माहौल बिगाड़ने का काम कर रही हैं।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन दलों का व्यवहार ऐसा प्रतीत होता है मानो ये भारत के वासी नहीं हैं, बल्कि किसी दूसरे देश से आकर यहां सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हों। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी जानबूझकर ऐसे मुद्दे खड़े करती है जिससे देश का माहौल खराब हो।


गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब दिल्ली में उनकी सरकार थी और एयर क्वालिटी खराब होती थी, तब वे दूसरे राज्यों पर दोष मढ़ते थे। लेकिन जब पंजाब में उनकी सरकार बनी, तो उसी मुद्दे पर उनकी जुबान बंद हो गई।


उन्होंने कहा कि हाल ही में आम आदमी पार्टी के तीन नेताओं द्वारा सांता क्लॉज का रूप बनाकर बेहोश होने का नाटक करना किसी एक धर्म का अपमान है और यह पूरी तरह से देश में अशांति फैलाने की साजिश है। ऐसे कृत्य समाज में वैमनस्य पैदा करते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।


केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट कहा कि आम आदमी पार्टी के इन नेताओं द्वारा किया गया कृत्य कानून और सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ है, इसलिए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर पूरी तरह से सही है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और आगे भी ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।