जमीन के लिए बेटी को बंधक बनाकर ज़हर पिलाया, पिछले साल दामाद की भी कर दी थी हत्या

1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 May 2022 07:10:15 AM IST

जमीन के लिए बेटी को बंधक बनाकर ज़हर पिलाया, पिछले साल दामाद की भी कर दी थी हत्या

- फ़ोटो

BETTIAH: बेतिया के सहोदरा थाने से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमनगर की रहने वाली 28 साल की रेखा देवी को दस दिन से बंधक बनाकर  जमीन रजिस्ट्री कराने की कोशिश की गई। जब ऐसा नहीं हो पाया तो अंत में उसे जहर पिलाकर जान मारने की साजिश रची गई। सोमवार की दोपहर रेखा बड़ी मुश्किल से महिला थाना पहुंची और बेहोश हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे जीएमसीएच में भर्ती करा दिया।


घटना को लेकर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने जानकारी दी कि रेखा देवी थाने में आकर बेहोश हो गईं। उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत में थोड़ी सुधार  आने के बाद उनका बयान दर्ज कराया जाएगा। पीड़िता रेखा देवी ने अपनी ही मां शारदा देवी और तीन भाइयों पर बंधक बनाकर जहर पिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर में उनके पति का मॉल है। उस मॉल के लिए बीते 10 दिसम्बर को उसके पति को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या के मामले में रेखा की मां और चार भाई जेल भी जा चुके हैं। 


पीड़िता रेखा देवी ने बताया कि उनके पति की संपत्ति को उनके भाई और मां हड़पना चाहते हैं। इसको लेकर उसने 6 मई को एसपी को आवेदन दिया। जब वह आवेदन देकर घर लौट रही थी तो मां और भाई जबरदस्ती अपने साथ ले गए। उसे बंधक बना जमीन लिखवाने की कोशिश की। इसके बाद भी पीड़िता ने जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं की तो उन्होंने उसे जहर पिलाकर जान से मारने की कोशिश की।