युवाओं को मिलेगी खुशखबरी : बिहार में जल्द मिलेगा दारोगा का बनने का मौका, इतने पदों पर होगी बहाली

युवाओं को मिलेगी खुशखबरी : बिहार में जल्द मिलेगा दारोगा का बनने का मौका, इतने पदों पर होगी बहाली

PATNA : बिहार के युवाओं के लिए यह काफी अच्छी और काम की खबर है। राज्य में सिपाही बहाली के बाद जल्द ही दरोगा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक दरोगा के 1288 पदों के लिए रोस्टर क्लियर कर लिया गया है। इसमें से 35 फ़ीसदी यानी 455 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। इसके अलावा स्पॉट कोटा वाले को भी जगह दी जाएगी। इस नियुक्ति प्रक्रिया को दिसंबर तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।


पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि, रोस्टर के तहत एक प्रतिशत यानी कुल 13 पद खेल-कूद कोटा से भरे जाएंगे। ऐसे में शेष 1275 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को भेजी जा रही है।


आयोग जल्द ही आयोग के स्तर से दारोगा बहाली का विज्ञापन जारी कर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद आगे परीक्षा की तारीख घोषित कर दारोगा की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


एडीजी ने बताया कि इसके पूर्व जून में 21 हजार 391 सिपाहियों की नियुक्ति की अधियाचना केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को भेजी गई थी। पर्षद के स्तर से परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। अक्टूबर माह में सिपाही भर्ती की परीक्षा ली जाएगी।


इस प्रकार सीधी नियुक्ति से सिपाही के 21, 391 और पुलिस अवर निरीक्षक यानी दारोगा के 1275 पदों पर नियुक्ति पूरी होगी। दिसंबर तक दोनों ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।