ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा New Roads: ₹43 करोड़ की लागत से यहाँ कई सड़कों का निर्माण, बिहार के लोगों को बड़ी राहत Bihar News: बिहार के स्कूल से अपहृत बच्चा इस राज्य से बरामद, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे Bihar News: बिहार के अस्पतालों में नहीं होगा इलाज, हड़ताल पर गए डॉक्टर; क्या नीतीश सरकार पूरी करेगी मांग Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन

वाह जी वाह ! जींस पहनकर स्कूल आई छात्रा प्राचार्य ने दनादन बरसाई छड़ी, अब सफाई में कही यह बातें

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 29 Oct 2023 02:55:49 PM IST

वाह जी वाह ! जींस पहनकर स्कूल आई छात्रा प्राचार्य ने दनादन बरसाई छड़ी, अब सफाई में कही यह बातें

- फ़ोटो

VAISHALI : बिहार अक्सर अपने कीसी न किसी कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां ये स्कूलों में कभी लड़के - लड़कियों को साथ बैठने और बात करने पर रोक   लगा दी जाती है तो कभी कुछ और नया आदेश जारी कर दिया जाता है। ऐसे में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आया है। जहां जींस पैंट पहनकर एग्जाम देने आने पर एक और लेट आने पर दो छात्राओं की प्राचार्य ने पिटाई की है।


दरअसल, वैशाली जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सरकारी स्कूल का बड़ा सा मैदान है। इस मैदान में तीन छात्राओं पर धौंस जमाते हुए एक व्यक्ति छड़ी से पिटाई कर रहा है। यह  वायरल वीडियो वैशाली के महुआ वैशाली विद्यालय का है। जो शख्स छात्राओं की पिटाई कर रहा है वह विद्यालय का प्रधानाचार्य है। 


बताया जा रहा है कि, महुआ वैशाली विद्यालय आजादी से पहले का है। इस विद्यालय में 42 सौ ज्यादा छात्र छात्राएं पढ़ते हैं।  यहां नवमी, दसवीं, 11वीं और 12वीं की पढ़ाई होती है। यहां स्कूल में मासिक एग्जाम चल रहा है। जिन तीन छात्राओं की पिटाई की जा रही है उनमें से दो छात्राएं लेट आई थी जबकि एक अन्य छात्रा ने स्कूल के ड्रेस कोड का पालन नहीं कर जींस पैंट पहन रखा था। इस स्कूल के प्रभारी प्राचार्य का नाम डॉ रामबालक राय है। 


वहीं,इस वायरल वीडियो में लोग प्राचार्य के छात्राओं के साथ पिटाई के तरीके पर भी आपत्ति जता रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि अगर सजा ही देनी थी तो हथेली पर मारना चाहिए था। जब इस विषय में फोन लाइन पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रामबालक राय से बात की गयी तो उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो में दिखने वाले शख्स वह खुद हैं। उन्होंने इस विषय में सफाई देते हुए कहा कि - "बच्चियों की पिटाई नहीं की है, बल्कि डिसिप्लिन में वह रहें इसके लिए हल्के से छड़ी से मारा है। एक बच्ची ने ड्रेस कोड का पालन नहीं किया था। वह जींस पैंट में थी और दो बच्चियां एग्जाम में आधे घंटे लेट से आई थी। 


उधर, डॉक्टर रामबालक राय ने यह भी कहा है कि यह वीडियो एक शिक्षक के द्वारा खींचकर उन्हें बदनाम करने के लिए वायरल किया गया है। उनका इरादा बच्चियों की पिटाई करना नहीं था बल्कि उन्हें डिसिप्लिन में लाना था। क्योंकि वह बार-बार स्कूल में कहते हैं की ड्रेस कोड बहुत जरूरी है और समय पर स्कूल आना है। आपको बताते चलें कि ,नियम अनुसार बच्चों पर या बच्चियों पर हाथ उठाना उनकी पिटाई करना वर्जित है और जिस तरीके से प्राचार्य बच्चियों के ऊपर छड़ी चल रहे हैं उसको देखकर और भी कई तरह की बातें सामने आ रही है।