विजय कुमार सिंह बने हाउसिंग फेडरेशन के नए अध्यक्ष, पांच साल का होगा कार्यकाल

 विजय कुमार सिंह बने हाउसिंग फेडरेशन के नए अध्यक्ष, पांच साल का होगा कार्यकाल

PATNA : बिहार स्टेट हाउसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन लि. विशेष आम सभा की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से हाउसिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर विजय कुमार सिंह को चुना गया। इनका कार्यकाल अगले पांच वर्षों तक रहेगा। इस दौरान बिहार एवं झारखण्ड राज्य के फेडरेशन से सम्बद्ध सहकारी संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 


वहीं, इस बैठक में  मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद् के पूर्व सभापति ने भाग लिया। इन्होने इस आम सभा का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इसके साथ ही उन्होंने इस बैठक में आए हुए सभी निदेशकगण एवं प्रतिनिधिगण का हार्दिक अभिनन्दन किया। इसके उपरांत विशेष आम सभा में नवनिर्वाचित निदेशक मंडल की घोषणा की गई। जिसमें विजय कुमार सिंह, विकास कुमार, एस० एन० सिन्हा, शिला सिन्हा,  हीरा रानी, अरूण कुमार, नवेन्दु झा, सुदर्शन मिश्र, दिनेश सिंह, अनिल भूषण, राम बाबू सिंह, रंजीत कुमार झा, संजय कुमार सिंह, मेवालाल, शामिल हुए। 


विशेष आम सभा में नव-निर्वाचित निदेशक मंडल के सभी सदस्यगण के द्वारा सर्वसम्मति से हाउसिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर विजय कुमार सिंह को निर्विरोध चुना गया जिसे निर्वाचित घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपरोक्त निदेशकों का कार्यकाल अगले पाँच साल तक रहेगा। इसके बाद  सभा की समाप्ति के समय बिहार स्टेट हाउसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन, पटना के प्रबंध निदेशक श्री ई० पी० मित्रा के द्वारा सभी निदेशकगण, प्रतिनिधिगण एवं सभा में आए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।