1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 May 2022 12:55:36 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: बड़ी खबर समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धरमपुर से आ रही है, जहां धरमपुर हाई स्कूल के पास दो गुटों का विवाद गोलीबारी में बदल गया। बताया जा रहा है कि स्कूल कैंपस के पास दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर नोक झोंक हुई, जो देखते ही देखते भयावह हो गई। करीब दर्जनों असामाजिक तत्वों ने स्कूल कैंपस परिसर में भीड़ लगा दिया। इसी दौरान एक युवक ने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक शिक्षक को गोली लग गई।
बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद बरामदे पर खड़े शिक्षक के पैर में गोली लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप सा मच गया। घायल शिक्षक डढिया बेलार निवासी बिरजू राम बताये जा रहे है। घटना के बाद ग्रामीणों और शिक्षकों की मदद से घायल शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद धरमपुर हाई स्कूल स्कूल में दहशत का माहौल है। वहीं अन्य शिक्षकों के बीच जमकर आक्रोश देखा जा रहा है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इलाके में तनाव देखा जा रहा है। लोग आरोपी को सजा दिलाने की मांग पुलिस से कर रहे हैं।