DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. केजरीवाल सरकार के जीत के जश्न में खलल डालने की कोशिश की गई है. महरौली विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार देर रात हमला किया गया है. दिल्ली चुनाव नतीजों में महरौली सीट से जीत हासिल करने वाले नरेश यादव के काफिले पर गोलियां चलाई गईं है.
गोली लगने से आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है. नरेश यादव जीतने के बाद मंदिर गए थे. मंदिर से लौटते समय उनके काफिले पर गोलियां चलाई गईं. इस हमले में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. घटना किशनगढ़ इलाके में हुई.
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान गाड़ी में विधायक नरेश यादव के साथ मौजूद समर्थक अशोक मान और हरेंद्र को गोली लगी. अशोक की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि घायल हरेन्द्र अस्पताल में भर्ती है. वहीं मौके से हमलावर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह घटना राजनीतिक रंजिश में की गई मालूम पड़ती है.