SASARAM: विधानसभा की स्पेशल टीम ने रविवार को सासाराम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने पूरे अस्पताल में घूम घूमकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।इस दौरान अस्पताल में कई कमियां भी उजागर हुईं, जिसपर टीम के सदस्यों ने नाराजगी जताई।
विधानसभा की स्पेशल टीम में भाजपा विधायक कृष्ण नंदन पासवान और राजद विधायक राजेश गुप्ता के अलावा कई विधायक शामिल थे। स्पेशल टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड का भी निरीक्षण किया। साथ ही वार्ड की साफ-सफाई नहीं होने पर चिंता व्यक्त की। वही एक मरीज द्वारा शिकायत किया गया कि अस्पताल में एक नर्स द्वारा उशे थप्पड़ मारा गया है।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद टीम ने नाराजगी जताई और सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी को इस पर संज्ञान लेने का निर्देश दिया। समिति में शामिल विधायक कृष्ण नंदन पासवान ने बताया कि जांच के दौरान अस्पताल में अव्यवस्था पाई गई है। गंदगी और बदबू से लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि समिति सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की रिपोर्ट करेगी।