RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Jan 2022 03:29:27 PM IST
- फ़ोटो
DESK: पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। उत्तर प्रदेश में मतदान 7 चरण में होंगे। यूपी में 10 फरवरी,14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को सात चरणों में मतदान होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर चुनाव की तारिखों का ऐलान कर दिया है। यूपी में 7 चरणों में मतदान होंगे जबकि पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होंगे। वही मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरण में मतदान होंगे।
चुनाव आयोग ने शनिवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 फेज में होंगे। यूपी में पहला चरण 10 फरवरी,दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठे चरण 3 मार्च और सांतवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। यूपी में 7 चरणों में मतदान होंगे जबकि पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होंगे। वही मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरण में मतदान होंगे। पांचों राज्यों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, रैली, पद यात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की इजाजत नहीं होगी। वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। जीत के बाद किसी तरह के विजय जुलूस भी नहीें निकाला जाएगा। गोवा में 40 सीटों पर मतदान होगा तो वही मणिपुर में 60 सीटें, पंजाब में 117, उत्तराखंड-70 और उत्तरप्रदेश में 403 सीटों पर मतदान होगा। पांचों राज्यों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि देश में 5 राज्यों की 690 विधानसभाओं में चुनाव कराए जाएंगे। 18.34 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे। सभी चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। जिन्हें जरूरत होगी, उन्हें प्रिकॉशन डोज भी लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जनसभाओं पर 15 जनवरी तक रोक लगाई गयी है। इस दौरान किसी प्रकार की पदयात्रा, रोड शो और साइकिल रैली नहीं निकाली जाएगी। जीत के बाद भी प्रत्याशी जश्न नहीं मनाएंगे। डोर टू डोर कैंपेन के लिए 5 लोगों को इजाजत दी गयी है।
चुनाव के सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। अवैध पैसे और शराब पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। उम्मीदवार सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे।
चुनाव में धांधली रोकने के लिए भी ऐप बनाया गया है। cvigil एप पर शिकायत दर्ज की जा सकेगी। इस एप पर चुनाव में हो रही किसी भी गड़बड़ी की शिकायत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मतदानकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए। गोवा और उत्तराखंड में ज्यादात्तर लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। चुनाव के दौरान सभी पोलिंग बूथों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। डिजिटल और वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करने का निर्देश दिया गया।
राजनीतिक दलों के लिए गाइडलाइन भी बनाए गये हैं। इसके तहत सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। दलों को अपने प्रत्याशी की आपराधिक रिकॉर्ड की घोषणा करनी होगी। प्रत्याशी को आपराधिक इतिहास बताना होगा। उत्तर प्रदेश,पंजाब और उत्तराखंड में अब प्रत्येक प्रत्याशी 40 लाख रुपए खर्च कर पाएंगे वही मणिपुर और गोवा में खर्च की सीमा 28 लाख रुपए होगी।