यूपीएससी ने जारी किया फरमान, परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Aug 2020 11:31:49 AM IST

यूपीएससी ने जारी किया फरमान, परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

- फ़ोटो

DESK : यूपीएससी  की परीक्षा पास कर देश के प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान देने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार की तरफ से जारी एक अधिसूचना ने परेशान कर दिया है. इस अधिसूचना के अनुसार इस बार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अपनी कोरोना जांच करनी होगी. यदि रिपोर्ट निगेटिव आएगी, तभी उन्हें परीक्षा में शामिल होने दिया जायेगा.

केंद्र के इस निर्देश के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) समेत अन्य प्रमुख सेवाओं की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र परेशान हो गए हैं. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में बिहार, यूपी, दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों के छात्र हिस्सा लेते हैं. इस बार कोरोना की वजह से यूपीएससी की परीक्षा को टाल दिया गया था लेकिन अब इसे आगामी चार अक्टूबर को करने का फैसला लिया गया है.

सरकार ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने की शर्त लगा दी गई है, ऐसे में उम्मीदवार तैयारी करें कि कोविड टेस्ट कराने के लिए परीक्षा से पहले अस्पतालों की लाइन में लगें. विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा में बैठने के लिए कोविड-19 की जांच के लिए सरकार की तरफ से नामित अस्पतालों में जांच कराने को कहा गया है. यदि किसी परीक्षार्थी की कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है तो वह परीक्षा से वंचित हो जाएगा, साथ ही उसकी सालभर की मेहनत पर पानी फिर जायेगा.