मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा.. ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत

1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Fri, 25 Mar 2022 12:20:18 PM IST

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा.. ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से आ रही है, जहां एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी वहीं एक को गंभीर स्थिति में एक निजी नर्सिंग होम होम में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बाइक में आग लग गई. जिसमें तीनों बुरी तरह झुलस गये. दो की वहीं मौत हो गई. एक को अस्पताल पहुँचाया गया है.


घटना मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-57 के बोचहां धानाक्षेत्र के कन्हारा गांव के समीप की है, जहां मुजफ्फरपुर की ओर से दरभंगा जाने वाले लेन पर बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से ट्रक ने ठोकर मारी. ठोकर के दौरान बाइक ट्रक में ही फंस गया करीब 100 मीटर ट्रक बाइक को घसीट ले गया. जिससे बाइक में आग लग गयी. 


वहीं दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थीं. वहीं घायल बोचहां थानाक्षेत्र के ललबंदा तुर्की के दीपू ठाकुर को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां घायल की स्थिति चिंताजनक है. ट्रक की ठोकर से बाइक में आग भी लग गया जिसे अग्निशमन विभाग ने बुझाया. NHI की पैरामेडिकल टीम के अमित कुमार झा ने बताया कि मृतक की पहचान बोचहां थानाक्षेत्र के ही ललबंदा तुर्की के सुरज ठाकुर पिता शंकर ठाकुर व कमलेश भगत पिता मुनचुन भगत के रुप में हुई है.