थाने से महज दो मीटर की दूरी पर पड़ी रही लाश, पुलिस ने आधे घंटे में तय किया सफर; व्यवसायी की हत्या से जुड़ा है मामला

थाने से महज दो मीटर की दूरी पर पड़ी रही लाश, पुलिस ने आधे घंटे में तय किया सफर; व्यवसायी की हत्या से जुड़ा है मामला

DARBHANGA : बिहार में पुलिस किस कदर एक्टिव है यह बातें हर गली- मोहल्ला और चौक- चौराहे में बैठे लोगों से हर दिन सुनने को मिलता रहता है। यही वजह है कि आए दिन लोग इसको लेकर सवाल करते रहते हैं। हालांकि, डीजीपी भट्टी के कमान संभालने के बाद लोगों में यह चर्चा थी कि अब बिहार पुलिस एक्टिव नजर आएगी। लेकिन, इसके बाबजूद इसके हालात क्या हैं वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। यहां थाने के पीछे की लाश पड़ी रही और पुलिस को महज दो सौ मीटर जाने में आधे घंटे से अधिक का समय लग गया। 


दरअसल, दरभंगा में एक युवक की हत्या के बाद पुलिस ने सुस्ती देख अब इनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। यहां  सिंहवाड़ा थाने के पीछे बगीचे में 20 वर्षीय व्यवसायी युवक सौरभ झा की हत्या कर दी गयी। जसिके बाद बुधवार की दोपहर कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लेकिन पुलिस को आने में आधा घंटा का समय लग गया। जबकि घटनास्थल से थाने की दूरी महज 200 मीटर के आस - पास बताई जा रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ के सिर एवं गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के बाद लहुलुहान शव बगीचे के बीच में एक मचान के पास पड़ा मिला है। लाश के बगल में ही उसकी बाइक एवं उसे 10 फीट की दूरी पर बाइक की चाबी फेंकी हुई पाई गई है। आधे घंटे के बाद मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस में लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। सिंहवाड़ा के वार्ड सात के निवासी कृष्ण कुमार झा एवं उसके पुत्र सौरभ कुमार सिंहवाड़ा स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम परिसर में श्रृंगार सामग्री की दुकान चलाते हैं।


बताया जा रहा है कि,12 सितंबर क  शाम दुकान से सौरभ घर नहीं पहुंचा। घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सवेरे तक पता नहीं लगने के बाद लोग चारों ओर उसे ढूंढने लगे। इसी बीच सिंहवाड़ा थाने के पीछे नर्सरी में काम करने जा रहे कुछ मजदूरों की नजर बगीचे में पड़ी लहुलुहान लाश पर पड़ी मिली। हल्ला होते ही सिंहवाड़ा, लालपुर, रामपुरा, हनुमाननगर आदि गांवों के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए।


इसमें हैरानी की बात यह है कि लोगों के पहुंचने के आधा घंटा के बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी। थाने से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर पड़ी लाश तक पहुंचने में आधा घंटे का समय लगने पर भी ग्रामीण सवाल उठा रहे थे। बाजार एवं थाने के पास हुई इस घटना से आम लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल कर हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई है।