तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया खुला चैलेंज, कहा-अगर हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं

PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को खुला चैलेंज दिया है. तेजस्वी ने चुनौती देते हुए कहा कि 'अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.'


तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को स्वार्थी बताते हुए कहा कि 'नीतीश कुमार घिचपिच करके ही 15 साल सीएम की कुर्सी पर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सूबे के लोगों और राज्य के विकास की चिंता नहीं है, बल्कि अपनी कुर्सी की चिंता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 'नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं को धमकी दे रहे हैं कि चुनाव के बाद देख लेंगे, अगर हिम्मत है तो चुनाव के पहले उनसे निपट लें.' 


वहीं तेजस्वी यादव पर दिये गये नीतीश के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि 'जो खुद जेएनयू स्टूडेंट की किताब चोरी करके अपने नाम पर छपवाता है उससे मुझे सीखने की जरूरत नहीं है, और ऐसी पढ़ाई मुझे नहीं चाहिए.'


वहीं इंसेफलाइटिस से बच्चों की मौत पर तेजस्वी ने कहा कि 'इस मामले में राज्य सरकार गंभीर नहीं है. सरकार की लापरवाही के कारण कई बच्चों की जान चली गई है.' तेजस्वी ने कहा कि राज्य का हेल्थ मैनेजमेंट पूरी तरह से फेल है.

इसके साथ झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर तेजस्वी ने कहा कि झारखंड में आरजेडी कम से कम 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.