स्पीकर चुनाव में 7 सांसद नहीं कर सकेंगे वोटिंग, शशी थरूर और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल

स्पीकर चुनाव में 7 सांसद नहीं कर सकेंगे वोटिंग, शशी थरूर और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल

DESK : लोकसभा के अध्यक्ष पद के चुनाव में में कांग्रेस को झटका लग सकता है। इसकी वजह यह है कि वोटिंग के दौरान कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित सांसद शशि थरूर और टीएमसी नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा समेत सात सांसद वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।


दरअसल,अब तक पांच विपक्षी सांसदों और दो निर्दलीय सांसदों ने शपथ नहीं लिया है। इन सांसदों को स्पीकर चुनाव के बाद शपथ दिलाई जा सकती है।


मालुम हो कि भारतीय राजनीति के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। साल 1952 के बाद पहली बार लोकसभा स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है। यानी की स्पीकर के नाम को लेकर सहमति नहीं बनी और अब सुबह 11 बजे वोटिंग होगी।


जानकारी हो कि, स्पीकर पद पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति न बनने के कारण चुनाव की नौबत आई है। एनडीए ने एक बार फिर ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, आईएनडीआईए की तरफ से के सुरेश ने पर्चा दाखिल किया है।दिलचस्प बात है कि इस वोटिंग में कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित सांसद शशि थरूर, टीएमसी नवनिर्वाचित सांसद शत्रु्घ्न सिन्हा समेत सात सांसद वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। 


आपको बताते चलें कि अब तक पांच विपक्षी सांसदों और दो निर्दलीय सांसदों ने शपथ नहीं लिया है। इसमें टीएमसी से शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी से दीपक अधिकारी,टीएमसी से नुरूल इस्लाम। इसके साथ ही कांग्रेस से शशि थरूर,सपा से अफजाल अंसारी का नाम है। इसके अलावा निर्दलीय सांसद में इंजीनियर रसीद और अमृत पाल का नाम शामिल है। इन सांसदों को स्पीकर चुनाव के बाद शपथ दिलाई जा सकती है।