PATNA: पटना के डाकबंगला चौराहे पर बीते सात मार्च को दिल्ली से पटना पहुंचे कारोबारी और उसके बेटे से बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन लाख का सोना लूट लिया था। लूटकांड में शामिल दो लाख के इनामी बदमाश को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शातिर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है। पुलिस ने इसे पटना के गायघाट से गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बीते 7 मार्च को बेखौफ बदमाशों ने दिल्ली के एक कारोबारी अंसार अली से तीन करोड़ रुपए का सोना लूट लिया था। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के बेटे को गोली भी मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था।
दिल्ली के स्वर्ण कारोबारी अपने बेटे के साथ पटना पहुंचे थे। दोनों बाप-बेटा सोने से भरा बैग लेकर डाक बंगला की तरफ जा रहे थे। तभी फ्रेजर रोड में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक किया और कारोबारी के बेटे से सोने से भरा बैग लुटने लगे। जब कारोबारी के बेटे ने बैग देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और सोने से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस इस मामले में अबतक कई बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। कांड में शामिल फरार अपराधी राजीव पटेल के ऊपर पुलिस ने दो लाख का इनाम रखा था। इसी बीच सोमवार को जानकारी मिली कि राजीव पटेल पटनासिटी के गायघाट में देखा गया है। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और जाल बिछाकर राजीव पटेल को धर दबोचा।
राजीव पटेल उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित कठुआ रामपुर का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से करीब 800 ग्राम सोना, एक पिस्टल और गाड़ी को जब्त किया है। बरामद पिस्टल से ही सोना कारोबारी के बेटे को गोली मारी गई थी। पुलिस के मुताबिक, राजीव पटेल बिहार और यूपी में सोना लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। जालंधर में 10 किलों सोना लूट में भी वह शामिल था।