बिहार: गंडक नदी में डूबकर छात्र की मौत, स्कूल छोड़कर दोस्तों के साथ गया था नहाने

बिहार: गंडक नदी में डूबकर छात्र की मौत, स्कूल छोड़कर दोस्तों के साथ गया था नहाने

HAJIPUR: वैशाली के लालगंज में गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। 14 वर्षीय नाबालिक लड़का अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल की पढ़ाई छोड़कर नदी में नहाने गया था। घटना लालगंज बसंता जहानाबाद पंचायत के महादेव घाट की है।


मृतक छात्र की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के कारनेजी मौजा पकड़ी गांव निवासी आलोक कुमार सिंह के बेटे आयुष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आयुष संत पॉल स्कूल में पढ़ता था और पिछले कई दिनों से स्कूल आने के दौरान वह स्कूल से निकल कर गंडक नदी में स्नान करने पहुंचजाता था। बुधवार को भी वह अपने दो दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने पहुंचा था, जहां स्नान करने के दौरान वह डूब गया। 


वहीं आयुष को डूबता देख उसके दोनों दोस्त वहां से भागने लगे। दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जब भागने का कारण पूछा तो उन्होंने आयुष के डूबने की बात बताई। घाट पर आयुष का बैग तथा ड्रेस पाया गया है। जिसके बाद इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की।


डूबे हुए छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। आयुष के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे गए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के द्वारा इस घटना की सूचना लालगंज अंचलाधिकारी को दी गई है तथा एसडीआरएफ की टीम को दी गई है। टीआरएफ की टीम अभी नहीं पंहुची है। टीम के पहुंचते ही आयुष की तलाश नदी में की जाएगी।