लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पर सवाल उठा तो सरकार की ढ़ाल बन गए मोदी के हनुमान, चिराग ने बिना नाम लिए राहुल को खूब सुनाया

लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पर सवाल उठा तो सरकार की ढ़ाल बन गए मोदी के हनुमान, चिराग ने बिना नाम लिए राहुल को खूब सुनाया

DELHI: लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच हुए घमासान के दौरान हाजीपुर सांसद और लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सदन में करारा जवाब दिया।


सबसे पहले चिराग ने ओम बिरला को स्पीकर बनने पर बधाई दी और कहा कि जिस तरह से आपको फिर से यह जिम्मेवारी मिली है हम सब उसका स्वागत करते हैं। 17वीं लोकसभा के दौरान जिस तरह से आपने सभी सांसदों को प्रोत्साहित किया और मौका दिया, उम्मीद है कि आप मेरी पार्टी की महिला और युवा सांसदों को भी उसी तरह से मौका देंगे।


सदन में बोलते हुए चिराग ने अपने पिता रामविलास पासवान को याद किया और कहा कि उनके ही आदर्शों को लेकर उनकी पार्टी आगे बढ़ रही है। आपने पांच साल में तमाम विचारों को सदन में रखने का मौका दिया। पिछले पांच साल में आपने जो भी फैसले लिए संविधान की मर्यादा को बढाने का काम किया और लोकतंत्र को और मजबूती दिया।


राहुल गांधी का नाम लिए बिना चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आज स्पीकर सर को बधाई देने के लिए खड़े हुए हैं लेकिन कई बार विपक्ष की ओर से कई बातें कही जाती हैं। इतना जरूर कहूंगा कि जब आप किसी की तरफ एक अंगुली उठाते हैं तो बाकी अंगुलियां आपकी तरफ होती हैं। 


उन्होंने कहा कि आप सत्ता पक्ष से एक आचरण की उम्मीद रखते हैं तो वहीं उम्मीद हम भी आपके राज्य में रखते हैं। कई राज्यों में ऐसे उदाहरण हैं, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं। आप जब स्पीकर या डिप्टी स्पीकर की बात करते हैं तो कई राज्य ऐसे हैं जहां ये दोनों पद आपके पास हैं। ऐसे में उम्मीद के साथ अगले पांच साल आपका मार्गदर्शन उतनी ही खूबसूरती के साथ मिलता रहेगा।