BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो तस्करों को हथियार, गोली के अलावा शराब और भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने राजौरा गांव में छापेमारी कर दोनों तस्करों को दबोचा है।
पुलिस ने राजौरा गांव निवासी सुभाष सैनी के घर से छापेमारी कर 25 पैकेट में लगभग 42 किलो 326 ग्राम गांजा, एक कट्टा, 14 गोली, 65 लीटर विदेशी शराब और एक लाख से अधिक कैस समेत अन्य सामानों को बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के साथ साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
तस्करों की पहचान सिलीगुड़ी जिला अंतर्गत श्रवण नगर वार्ड- 18 निवासी चंद्रदेव सहनी के बेटे लक्ष्मण सहनी और बेगूसराय के साहेपुर कमाल थाना क्षेत्र के राजौरा गांव निवासी महेंद्र पोद्दार के बेटे दलजीत पोद्दार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रजौड़ा गांव में सुभाष सहनी के घर में कुछ अपराधी छीपे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि गांजा और शराब की खेप कहां से लाई गई थी और उसकी सप्लाई कहां करनी थी।