बिहार: ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल, एक की हालत नाजुक

बिहार: ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल, एक की हालत नाजुक

BEGUSARAI: बेगूसराय में हाइवा और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के मानसरोवर लाईन होटल के पास एनएच-31 की है। 


बताया जा रहा है कि बेगूसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने मानसरोवर लाइन होटल के पास ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे तीन युवक जख्मी हो गए। बलिया से बेगूसराय की जा रही ट्रेक्टर पर सवार चालक और हाईवा ट्रक के चालक एवं उपचालक जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जहां जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।


घायल की पहचान हाईवा चालक फेंको महतो के रूप में हुई है। इस घटना में एक जख्मी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर बलिया थाना के पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी गई है। हाईवा ट्रक और ट्रैक्टर को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है।