ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना में अनियंत्रित कार नहर में समाई, 3 की मौत; 2 की हालत गंभीर Indian Railways: रेलवे ने बदला सीट अलॉटमेंट सिस्टम, अब नहीं मिलेगा ट्रेन में लोअर बर्थ Bihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तस्करों और SSB के बीच हिंसक झड़प, 4 जवान घायल Bihar News: बिहार के युवाओं में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता में गिरावट, मानसिक उलझनें बढ़ीं; NCRPC सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा Bihar News: 12 साल बीतते ही हाथ से जाएगा मकान, कोर्ट-कचहरी से भी नहीं मिलेगी मदद; समय रहते कर लें यह काम Bihar News: जदयू की हर बूथ पर सख्त निगरानी, पल-पल की खबरों पर BJP की पैनी नजर Bihar News: भारत के टॉप प्रदूषित शहरों में बिहार के 4 शहर शामिल, यहां की हवा है बेहद जहरीली Bihar Weather: बिहार में अब इस दिन से बारिश होगी शुरू, आज इन जिलों के लिए अलर्ट जारी Bihar Crime News: पटना में तृष्णा मार्ट के मालिक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत BIHAR: ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले शिवम को मिला नया जीवन, समाजसेवी अजय सिंह ने दिलाया कृत्रिम पैर और नौकरी

कोई टंकी पर चढ़ा तो कोई पेड़ पर लटका: ONLINE हाजिरी बनाने में सरकारी शिक्षकों की भारी फजीहत

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 26 Jun 2024 07:15:16 PM IST

कोई टंकी पर चढ़ा तो कोई पेड़ पर लटका: ONLINE हाजिरी बनाने में सरकारी शिक्षकों की भारी फजीहत

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए राज्य सरकार ने नया आदेश जारी किया है. उन्हें अपने मोबाइल के एप पर ऑनलाइन हाजिरी बनानी होगी. आज से ये सिस्टम लागू हो गया. लेकिन सरकार ने ऐसा एप बनाया है कि शिक्षक त्राहिमाम कर रहे हैं. पूरे बिहार से ऐसी तस्वीरें सामने आयी हैं जिससे शिक्षा विभाग और सरकारी सिस्टम मजाक बन गया है.


सिर्फ 16 परसेंट शिक्षकों की हाजिरी बनी

ऑनलाइन हाजिरी बनाने के सरकारी आदेश लागू होने के पहले दिन सिर्फ 16 परसेंट शिक्षक ही ऑनलाइन हाजिरी बना पाये. सरकार ने उन्हें शिक्षा विभाग के खास एप ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप पर अटेंडेंस बनाने को कहा है. पूरे बिहार में शिक्षक घंटों इस मोबाइल पर हाजिरी बनाने की कोशिश करते रहे लेकिन ज्यादातर सफल नहीं हुए. किसी के मोबाइल में एप खुला ही नहीं, किसी का पासर्वड गलत बता रहा था, किसी की आईडी सही नहीं थी तो किसी के स्कूल की लोकेशन एप पर गलत दिखा रहा था. इसके कारण ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग सकी.


पूरे बिहार से ऑनलाइन हाजिरी लगाने के फेरे में फंसे शिक्षकों का वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद शिक्षा विभाग को अपनी गलती का अहसास हुआ है.  अब बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) ने एप बनाने और संचालित करने वाली एजेंसी को कहा है कि वह 28 जून तक एप में आ रहीं दिक्कतों को दूर करे. बीईपी ने एजेंसी को लिखे पत्र में कहा है कि मोबाइल एप ठीक से काम नहीं कर रहा है। लोकेशन की भी समस्या आ रही है. इसे हर हाल में दूर कर लिया जाये.


बता दें एप में ग़ड़बड़ी के कारण पूरे बिहार में करीब 80 हजार शिक्षकों ने पहले दिन ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से हाजिरी बनायी. ये सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कुल संख्या करीब पांच लाख का महज 16 परसेंट है. वैसे शिक्षा विभाग के पदाधिकारी कह रहे हैं कि ऑनलाइन हाजिरी लगाने वाले शिक्षकों की संख्या हर रोज बढ़ेगी. कई शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी लगाने की तकनीक समझन में परेशानी हो रही है. लेकिन कुछ दिनों में सभी शिक्षक इस तकनीक को पूरी तरह समझ लेंगे. ऑनलाइन हाजिरी बनाने में शिक्षकों को कोई दिक्कत नहीं आये, इसको लेकर विभाग में तकनीकी सहायता देने के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई गठित की गयी है. 


रजिस्टर में भी बनेगी हाजिरी 

शिक्षा विभाग को ऑनलाइऩ हाजिरी बनाने में सर्वर डाउन की समस्या आने की भी शिकायत कई जिलों से मिली है. ऐसे में सरकार ने तय किया है कि अगले तीन महीने तक मोबाइल एप के साथ-साथ पूर्व की तरह उपस्थिति पंजी में भी शिक्षक हाजिरी बनाएंगे. यानि अगर किसी तकनीकी गड़बड़ी से मोबाइल एप से हाजिरी नहीं बनती है तो भी शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं हो. इस तीन माह में इस व्यवस्था से हाजिरी बनाने में जो भी तकनीकी समस्याएं आएंगी, उसे दूर किया जाएगा.