तस्करों का नया पैंतरा: डाक पार्सल वैन से ले जा रहे थे शराब, बीच रास्ते में गाड़ी के पलटते ही मची लूट

तस्करों का नया पैंतरा: डाक पार्सल वैन से ले जा रहे थे शराब, बीच रास्ते में गाड़ी के पलटते ही मची लूट

CHATRA: शराब तस्कर पुलिस से बचने के नए तरीके अपना रहे हैं. इस बार के आइडिया को सुन आप भी हैरान हो जाएगे. बता दें वे डाक पार्सल की गाड़ी से अवैध शराब बिहार ले जा रहे थे. लेकिन गाड़ी झारखंड के चतरा-डोभी NH -22 पर दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसके बाद तस्करों का सारा भेद खुल गया.


 बताया जा रहा है कि  गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से भुईयाडीह घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई.  जिसके बाद सड़क पर शराब की बोतले बिखर गई.  जिसे देख आम लोगों की भीड़ शराब लूटने के लिए पहुंच गई. इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची. SI प्रकाश सेठ के नेतृत्व में मौके पर कार्रवाई करते हुए लोगों को वहां से हटाया. और दुघर्टनाग्रस्त गाड़ी को हटवाया. 


इस घटना के बाद मौके से गाड़ी चालक और तस्कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार अवैध शराब की खेप तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी.