RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sat, 28 Sep 2024 04:57:06 PM IST
- फ़ोटो
KAIMUR: भभुआ में 27 सितंबर को 18 वर्षीय रिशु पांडेय नामक युवक की घर से बुलाकर चाकू घोपकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले का उद्भेदन आज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाइक और जिस चाकू से हमला किया गया था उसे जब्त किया गया है।
बीते शुक्रवार को कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के शिवाजी चौक के पास आपसी गैंगवार में चाकू मारकर इंटर के छात्र रिशु पांडेय की हत्या कर दी गयी थी। घटना देवीजी रोड की है। मृतक की पहचान अजय पांडेय के बेटे रिशु पांडेय के रूप में हुई थी। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने सदर अस्पताल के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया था और जमकर हंगामा मचा था और कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त चाकू और पल्सर बाइक को जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर लूट,चोरी,आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों ने भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें 10 नामजद और 15 अज्ञात शामिल हैं।
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया भभुआ शहर के शिवाजी चौक के पास कल दो पक्षों की बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति रिशु पांडेय की मौत हो गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के भीतर घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक जब्त किया गया है।
बता दें कि भभुआ में दो गैंग चलता है एक का नाम लकी है तो दूसरा का नाम शक्तिमान है। शक्तिमान ग्रुप के तीन लोग मिल में काम करने जा रहे थे उसी समय लकी ग्रुप के 10 की संख्या में लोगों द्वारा रेकी कर तीनों के ऊपर हमला बोलते हुए घटना को अंजाम दिया गया था। दोनों गैंग के लोगों की उम्र 18 से 19 वर्ष बताया जा रहा है। एक गैंग के मुख्य सरगना के भाई का मोबाइल दूसरे गैंग द्वारा छीन लिया गया था उसी में उन लोगों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई थी। जिसके बाद से वे लोग उनकी खोज में लगे हुए थे और मौका मिलते ही हमला कर दिया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।